Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus: हैड़ाखान से दिल्‍ली जा रहे विदेशी सैलानियों की बस पकड़ी, दस यात्री थे सवार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 07:05 PM (IST)

    हैड़ाखान आश्रम से दिल्‍ली जा रहे विदेशी सैलानियों की बस को यातायात पुलिस ने हल्‍द्वानी में रोक लिया। विदेशी नाग‍रिक इटली यूक्रेन व बैल्जियम के रहने व ...और पढ़ें

    Hero Image
    coronavirus: हैड़ाखान से दिल्‍ली जा रहे विदेशी सैलानियों की बस पकड़ी, दस यात्री थे सवार

    हल्द्वानी, जेएनएन : धार्मिक आस्‍था का केंद्र हैड़ाखान आश्रम से दिल्‍ली जा रहे विदेशी सैलानियों की बस को यातायात पुलिस ने हल्‍द्वानी में रोक लिया। पुलिस ने हाइडिल गेट के पास बस को रोककर पूछताछ की। हालांकि सै‍लानियों के पास विदेश मंत्रालय की अनुमति का पत्र था। जांच के बाद सभी को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली, यूक्रेन व बैज्यिम निवासी

    यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर लॉक डाउन के दौरान एक बस काठगोदाम से शहर की ओर आती दिखी। शक होने पर हाइडिल गेट पर बस को रुकवाया गया। जांच में पता चला कि बस में 10 विदेशी नागरिक सवार थे। इनमें सात इटली, दो यूक्रेन व एक बैल्जियम निवासी था। ये लॉक डाउन की वजह से हैड़ाखान में अटके थे। सभी को विदेश मंत्रालय की ओर से हैड़ाखान से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने की अनुमति मिली हुई थी। अनुमति पत्र दिखाने पर बस को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

    गौलापार के लोगों ने गांव के रास्तों को किया लॉक

    गौलापार में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को बढ़ते देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर खुद ही गांव के रास्ते लॉक कर दिए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगाें पर खुद नजर रख रहे हैं। देवला तल्ला बागजाला के ग्राम प्रधान त्रिलोक नौला के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉक डाउन किया है। जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए सुबह के समय छूट दी जा रही है। वहीं लोग छूट के समय घूमने फिरने निकल जा रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने गांव को आने वाले रास्तों में बल्ली व झाड़ियों की तारबाड़ कर लॉक कर दिया है। अगर इसके बावजूद कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश करता है तो पुलिस से शिकायत कर लॉक डाउन के उल्लंघन में कानूनी कार्रवाई करायी जाएगी।

    यह भी पढ़ें :  पीएम के बाद ऊर्जा निगम की अपील, बल्‍ब बंद रखें, इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं

    यह भी पढ़ें : क्‍वारंटाइन सेंटर में मदद करने पहुंचे भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज