Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: नैनीताल में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, चेतावनी के बाद भी नहीं माने तो ध्वस्त की दुकानें

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:44 AM (IST)

    नैनीताल के भूमियाधार क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। दुकानदारों के विरोध के बावजूद पुलिस और लोनिवि की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाया और सामान जब्त किया। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    भूमियांधार क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल: शहर के समीपवर्ती भूमियाधार क्षेत्र में लोग सड़क किनारे दुकाने लगाकर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है। जिला प्रशासन ने पुलिस व लोनिवि टीम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदारों व टीम के बीच तनातनी भी देखने को मिली। लोगों के विरोध के बाद भी टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ सामान जब्त करने की भी कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड के दौरान विकास खंड की ओर से सड़क किनारे व्यू प्वाइंट का निर्माण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दुकानें आवंटित की गई मगर आवंटित स्थल के अलावा लोगों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर एक दर्जन से अधिक फड़ व दुकानें सजा ली।

    पुलिस और प्रशासन अतिक्रमण हटाने गया तो हुआ था विरोध

    बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन व पुलिस की टीम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची तो लोगों ने जमकर विरोध किया था। एसडीएम ने सख्ती से दुकानों को हटवा दिया। अभियान के दो दिन बाद फिर सड़क किनारे दुकाने सज गई। सूचना मिलने पर एसडीएम नवाजिश खलिक पुलिस व लोनिवि टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कई दुकानें लगी हुई मिली। टीम को देख दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया।

    दुकानों को किया प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त

    एसडीएम की चेतावनी के बाद कुछ लोग तो सामान लेकर चलते बने, मगर कुछ लोगाें ने दुकान नहीं हटाई। जिस पर एसडीएम ने बुलडोजर से अस्थाई दुकानों को ध्वस्त कर सामान जब्त करने के निर्देश दिये। दुकानों पर बुलडोजर चला तो दुकानदार विरोध करने लगे लेकिन टीम ने दुकानों को ध्वस्त कर ही दम लिया।

    एसडीएम ने बताया कि माैके से ठेले व सामान जब्त किया गया है साथ ही चेताया है कि यदि दोबारा सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण किया तो सामान जब्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Dehradun News: मसूरी में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से यातायात ठप; आज मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट