Dehradun News: मसूरी में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से यातायात ठप; मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मसूरी में भारी बारिश के कारण धनोल्टी मोटर मार्ग पर भूस्खलन हुआ जिससे यातायात बाधित हो गया। एनएच लोनिवि ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मार्ग बहाल किया। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते कैम्पटी फाल और भट्टा फाल में जलस्तर बढ़ गया है। पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जागरण कार्यालय, मसूरी। मंगलवार दोपहर एक बजे से हो रही मूसलाधार बारिश से मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग एनएच 707ए पर लंढौर क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी के समीप पहाड़ी दरकने से मलवा पेड़ सहित सड़क पर आने से यातायात बाधित हो गया।
एनएच लोनिवि की जेसीबी को सड़क पर आए मलवे को हटाने में एक घंटा लगा तब जाकर फिर से यातायात चालू हो सका। लगातार हो रही बरसात से अभी भी और भूस्खलन होने की संभावनाएं बनी हुई है।
एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि एनएच 707ए लक्षमणी पुरी के समीप बंद होने की सूचना पर तत्काल मौके पर जेसीबी को भेजा गया व एक घंटे के अंतराल में मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। दोपहर एक बजे से मसूरी में मूसलाधार बरसात हो रही है जिससे सभी बरसाती नाले खालों में उफान आ गया है।
पर्यटक होटलों में दुबके, बाजारों में सन्नाटा
सड़कों पर पानी के साथ मलवा, पत्थर और रेत बजरी जमा हो गयी है। पर्यटक होटलों में दुबके हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। मिली जानकारी के अनुसार समीप के कैम्पटी फॉल में बहुत ज्यादा पानी बढ गया है और पुलिस ने एहतियातन वहां के व्यापारियों को चौकन्ना रहने को कहा है। भट्टा फॉल में भी पानी बढ़ा हुआ है।
आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख मिचौनी जारी है। कहीं धूप खिलने के साथ ही हल्की बौछारें पड़ रही है तो कहीं घने बादलों का डेरा है और भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। प्रदेश में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रात में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।