Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच 74 मुआवजा घोटाला मामले में आरोपित बिल्डर प्रिया शर्मा को हाई कोर्ट से भी जमानत

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2019 06:47 PM (IST)

    हाईकोर्ट ने एनएच 74 मुआवजा घोटाला मामले में आरोपित बिल्डर प्रिया शर्मा को ज़मानत मिल गई है।

    एनएच 74 मुआवजा घोटाला मामले में आरोपित बिल्डर प्रिया शर्मा को हाई कोर्ट से भी जमानत

    नैनीताल, जेएनएन। हाई कोर्ट ने एनएच-74 मुआवजा घोटाला मामले में जेल में बंद बिल्डर प्रिया शर्मा की जमानत मंजूर कर ली है। प्रिया को इसी घोटाले से संबंधित दूसरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। अब हाई कोर्ट से भी जमानत के बाद जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इस घोटाले में जेल में बंद अधिकांश आरोपितों की जमानत मंजूर हो चुकी है, जबकि सात किसान अब भी फरार हैं।
    एसआइटी के प्रमुख स्वतंत्र कुमार ने पिछले साल जनवरी में प्रिया के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि प्रिया ने डाटा एंट्री ऑपरेटर जीशान को डेढ़ करोड़ रुपये जमा करने को दिए थे। यह नगदी किसी अफसर को कमीशन के तौर पर दी जानी थी। एसआइटी का कहना था कि एनएच चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि का प्रिया ने सौदा कर दिया था। इस मामले में एंटी करप्शन कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद प्रिया ने हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। शुक्रवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सीके शर्मा ने कोर्ट को बताया कि अभियोजन की ओर से लगाया गया आरोप गलत है। जब भूमि खरीदी ही नहीं गई तो अपराध नहीं बनता है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद प्रिया की जमानत मंजूर कर ली। इस घोटाले में प्रिया हल्द्वानी जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ मिलने में आड़े आ रहा अब से अड़ंगा, जानिए

    यह भी पढ़ें : खनन माफिया का खौफ, डंपर को जबरन छुडाकर ले गए, चालक को कुचलने की भी कोशिश

    comedy show banner
    comedy show banner