Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौला में भीषण आग लगने से दो श्रमिकों की झोपडि़यां जलकर राख, नवजात की दर्दनाक मौत

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 01:18 PM (IST)

    शनिवार की सुबह गौला में भीषण आग लगने से श्रमिकों की करीब आधा दर्जन झोपडियां जलकर राख हो गईं। हादसे में एक नवजात की भी जलकर मौत हो गई।

    गौला में भीषण आग लगने से दो श्रमिकों की झोपडि़यां जलकर राख, नवजात की दर्दनाक मौत

    हल्द्वानी, जेएनएन : गौला नदी के बेरीपड़ाव खनन निकासी गेट पर स्थित मजदूरों की झोपड़ियों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिस कारण दो झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। जबकि झोपड़ी में सोए एक 16 दिन के दूधमुहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। अग्निकांड में मजदूरों का सब कुछ जलकर राख हो गया।
    शनिवार की दोपहर को बेरीपड़ाव खनन निकासी गेट पर स्थित मजदूर मनोज पाल व सुखमनिया की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना के वक्त मनोज पाल गौला नदी में मजदूरी करने व उसकी पत्नी रूबी देवी पानी भरने के लिए गई थी। जबकि पड़ोसी सुखमनीया बकरियों को चराने के लिए जंगल गई थी। घर पर मनोज पाल के 16 दिन के बच्चे राजा समेत तीन बच्चे घर पर थे। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों झोपड़ी जलकर राख हो गई और उसमें सोया हुआ 16 दिन का बच्चा राजा भी जल कर मर गया। पड़ोसियों ने अन्य दो बच्चों को बाहर निकालकर बचाया। आसपास के लोगों ने आग को फैलने से रोकने के लिए काफी प्रयास किए। करीब आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो वाहनों ने आग पर काबू पाया। अग्नि कांड के बाद दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। इधर विधायक नवीन दुम्का ने मौके पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए सहायता करने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : 11 लाख रुपये की लॉटरी निकलने के झांसा देकर पेपर मिल कर्मी से 1.68 लाख रुपये ठगे
    यह भी पढ़ें : सरोवर नगरी घूमने आए गोल्डन बाबा के साथ चुंगी कर्मचारियों ने की बदसलूकी, जानिए