इस बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध सही
कई बॉलीवुड फिल्मों में विलन की भूमिका निभाने वाले शाहवर अली ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने के पक्ष में है।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: फिल्म 'बुड्डा होगा तेरा बाप' में विलन की भूमिका निभाने वाले शाहवर अली पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध को सही ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें क्या सभी कलाकारों और आम नागरिक को देश के फैसले के साथ होना चाहिए। अपने अपने मित्र शोएब अली के साथ उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित हल्द्वानी शहर पहुंचे शाहवर अली ने कहा कि पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री हिंदुस्तान की फिल्मों से चलती है। हमारी फिल्मों पर बैन से उनका नुकसान है। हमें नहीं। दस का दाम, बुड्ढा होगा तेरा बाप, असंभव जैसी कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले फिल्म कलाकार शाहवर अली ने कहा कि देश पर हमला करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है। पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब देना जरूरी था।
पढ़ें: फिल्म अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ देहरादून थाने में तहरीर
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि किसी का समर्थन और विरोध करना कलाकारों का निजी फैसला है, लेकिन इस समय देश के लिए सबको एकजुट होना चाहिए। पाकिस्तान को जल्द पता चल जाएगा कि भारतीय फिल्में को बैन करने का क्या नुकसान होता है। पकिस्तान के मल्टीप्लेक्स सिनेमा को 90 फीसद कारोबार भारतीय फिल्मों से मिलता है। बॉलीवुड को बैन से कोई नुकसान नहीं होगा।
पढ़ें-चीन सीमा पर भारतीय गांव हुए वीरान, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता
उन्होंने कहा कि सरकार ने सही फैसला लिया है। वह अगले दो-तीन दिनों तक नैनीताल, कॉर्बेट और अन्य जगहों पर रहेंगे। बताया कि रामनगर से हल्द्वानी आते वक्त शानदार अनुभव रहा। शांत माहौल और खूबसूरत नजारे। ऐसे नजारे कि मन को शांत कर दें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म मेकिंग की अपार संभावनाएं हैं। नैनीताल खूबसूरत शहर समेत कई अन्य जगहें भी हैं। इन जगहों में प्रकृति का दिया सबकुछ है। जरुरत है कि इन स्थानों को रोड और दूसरे यातायात साधनो से जोड़ने की। शाहवर अली इन दिनों 'एक मां जो करोड़ों के लिए बनी अम्मा' में किरदार निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।