बोर्ड ने तैयार किया एप, मोबाइल पर मिलेगा सीबीएसई से जुड़ा हर अपडेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा एकेडमिक मूल्यांकन व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी अब घर बैठे मिल सकेगी। बोर्ड ने शिक्षा वाणी नाम से मोब ...और पढ़ें

हल्द्वानी, जेएनएन : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा, एकेडमिक, मूल्यांकन व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी अब घर बैठे मिल सकेगी। बोर्ड ने शिक्षा वाणी नाम से मोबाइल एप तैयार किया है। जिस पर छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों को बोर्ड से जुड़ी नवीनतम जानकारी सीधे मिल सकेगी। मोबाइल एप एंड्रायड फोन पर काम करेगा। लोगों तक सही व जरूरी जानकारी पहुंच सके, इसके लिए बोर्ड ने मोबाइल एप सुविधा शुरू की है। बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक शिक्षा वाणी एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एप पर रजिस्टर्ड करने वाले यूजर्स को ऑडियो व वीडियो फाइल की जानकारी मिल जाएगी। जिसे सीबीएसई की ओर से अपलोड किया जाएगा।

कैटेगरी के अनुसार जानकारी
सीबीएसई की ओर से शिक्षा वाणी एप में अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं। गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के बाद इसमें कैटेगरी चुननी होगी। एप में 8 कैटेगरी दी गई हैं। इनमें प्रिंसिपल, टीचर्स, सेंटर सुपरिंटेंडेंट, एक्जामिनर, रीजनल ऑफिसर्स, अभिभावक व विद्यार्थी, पब्लिक व रीसेंट शामिल हैं। दूसरे स्टेप में मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सीधा फायदा छात्रों व अभिभावकों को मिलेगा। इसके माध्यम से वह स्कूल में बच्चे की हर एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे। साथ ही बच्चा किस सब्जेक्ट में पढऩे में कमजोर है, इसका भी आकलन कर सकेंगे।

प्रश्नावली तैयार करेगा बोर्ड
सीबीएसई अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नावली तैयार करेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई के बेहतर माध्यम मिल सकें, इसके लिए सरल व सतर्कता से प्रश्नावली तैयारी की जा रही है। यह आइटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इसके लिए सीबीएसई ने स्कूलों से विषय में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिका भेजने को कहा है। इससे उत्तर लिखने के तरीके विद्यार्थियों से साझा किए जा सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।