Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Accident: भीषण टक्‍कर के बाद आग का गोला बनीं तीन बाइक, जिंदा जले दो युवक; चार घायल

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:06 PM (IST)

    Bike Accident कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन बाइकें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में केटीएम बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि एक दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Bike Accident: कालाढूंगी में सड़क हादसे में जिंदा जले दो बाइक सवार। जागरण आर्काइव

    संस, जागरण कालाढूंगी। Bike Accident: हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रहे केटीएम बाइक सवार सामने से आ रहे स्पलेंडर बाइक सवार से टकरा गए। इसी बीच पास से निकल रहे तीसरे बाइक सवार दो लोग भी इनकी चपेट में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा इतना भयंकर थी कि केटीएम बाइक का पेट्रोल टंकी फट गया। जिससे आग धधक गई और उसमें सवार दो युवक मौके पर ही जिंदा चल गए। वहीं हादसे में एक दंपती समेत चार लोग झुलस गए। गंभीर पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया।

    आग के गोलों में तब्दील हो गईं बाइक

    शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग पर वन निगम कार्यालय के पास हल्द्वानी की ओर से आ रही केटीएम बाइक सामने जा रही स्पलेंडर बाइक से टकराई तो उसमें आग लग गई। उनकी चपेट में चकलुवा से आ रही बाइक भी आ गई। देखते ही देखते बाइकें आग के गोलों में तब्दील हो गईं।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में हिंदी नहीं ये होगी आम बोलचाल की भाषा, एक लाख लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    जिंदा जल रहे केटीएम बाइक में सावार दो लोगों को बचाने के लिए राहगीरों ने प्रयास किए, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। हालांकि इस बीच पुलिस भी पहुंच गई थी। कपड़े, मोबाइल व पर्स आदि भी जलने के कारण केटीएम बाइक सवारों की शिख्नात नहीं हो पाई है।

    प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर।

    केटीएम सवार व्यक्तियों की शिनाख्त के प्रयास

    वहीं, मुरादाबाद में भर्ती अपनी मां का हालचाल लेने के बाद अपनी स्प्लेंडर बाइक से लौट रहे गौजाजाली हल्द्वानी निवासी 46 वर्षीय नूर अहमद और उनकी पत्नी सय्यदा आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरी बाइक में सवार गुलजारपुर थाना कलाढूंगी निवासी जगदीश सैनी व राजन सिंह बोहरा उर्फ राजू को मामूली चोटें आई हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: देहरादून में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार पारा 40 पर; और बढ़ेगी गर्मी

    उक्त घटना में केटीएम सवार व्यक्तियों की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं, मौके पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे व थाने का संपूर्ण पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था था। फारेंसिक यूनिट को भी आवश्यक कार्य के लिए बुलाया लिया गया था।

    भीषण हादसे में दो लोग जिंदा जल गए हैं। देर रात तक उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। - सुमित पांडे, सीओ रामनगर