आरोपित कश्मीरी छात्र के खिलाफ मुकदमा, सर्च हो रही आईडी की लोकेशन
फेसबुक पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आइडी की लोकेशन पता करने को पुलिस ने फेसबुक के हेड ऑफिस से संपर्क साधा है।
भवाली, जेएनएन : फेसबुक पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आइडी की लोकेशन पता करने के लिए पुलिस ने फेसबुक के हेड ऑफिस से संपर्क साधा है।
फेसबुक पर बने द इंजीनियर ब्रो पेज पर 24 जनवरी को उरी फि़ल्म का एक पोस्ट डाला गया था, जिसमें शेख फरहत नाम के कश्मीरी युवक ने देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आईडी की जांच में पता चला था कि वह ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है। इस पर सभासद सुनील मेहता ने छात्र के खिलाफ भवाली कोतवाली में तहरीर सौपी थी। वही पूरी घटना के सोशल मीडिया में वायरल होने से स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश था। इसके चलते कॉलेज प्रशासन ने छात्र को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया था। कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि आरोपित छात्र के खिलाफ धारा 153 क व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल छात्र को कॉलेज प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है। फेसबुक के हेड ऑफिस से आईडी की लोकेशन पता की जाएगी। दोषी पाए जाने पर आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस व कॉलेज प्रशासन के बयान में झोल
छात्र को लेकर पुलिस और कॉलेज प्रशासन के बयान में झोल नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपित छात्र पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कॉलेज प्रशासन के हवाले कर दिया गया है, जबकि कॉलेज प्रशासन इससे इन्कार कर रही है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर एमसी लोहनी का कहना है कि घटना के बाद छात्र को कॉलेज से रस्टीकेट किया जा चुका है, इसलिए अब उसका कॉलेज से कोई संबंध नहीं है। उसे कॉलेज में नहीं रखा गया है। छात्र को कश्मीर से आए उसके परिजन कोतवाली से ही अपने साथ ले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।