Android Package Kit डाउनलोड की तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें साइबर ठगी से बचने के 11 तरीके
Android Package Kit Fraud एंड्राइड पैकेज किट (APK) डाउनलोड करने से सावधान रहें क्योंकि यह आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है। दैनिक जागरण के लुटेरा आनलाइन अभियान के तहत महाविद्यालय के राजकीय बीएड विभाग में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान साइबर ठगी से बचने के 11 तरीके बताए गए और बताया गया कि अपने मोबाइल डेटा और पैसे को सुरक्षित कैसे रखा जाए।

दैनिक जागरण का लुटेरा आनलाइन अभियान
उत्तराखंड में मदरसों के संचालन को बाहर से फंडिंग! अब होगी जांच, सीएम धामी ने दिए निर्देश
1- अपना फोन किसी अनजान व्यक्ति को न दें
2- अपना पुराना मोबाइल फोन बेचने से बचें
3- डिजिटल फुट प्रिंट का पीछा कर ठगी करते हैं अपराधी
नए साल के लिए मसूरी तैयार, अब नहीं लगेगा जाम; बनेगी 28 सेटेलाइट पार्किंग
4- मुफ्त में मिली पेनड्राइव का न करें प्रयोग
इन बातों का भी रखें ध्यान
साइबर अपराध वैश्विक समस्या बन गया है। ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अनिवार्य है। इसके लिए स्कूल स्तर से पाठ्यक्रम शुरू करना चाहिए। - विनीत चौधरी
इंटरनेट ने काम आसान कर दिया है, लेकिन लापरवाही और जानकारी की कमी हम पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी के साथ प्रयोग करना चाहिए। - डौली मेवाड़ी
मोबाइल और ईमेल पर कई प्रकार के प्रमोशनल लिंक व विज्ञापन आते हैं। इन पर क्लिक करने से बचना चाहिए। साथ ही लिंक को शेयर भी नहीं करना चाहिए। - मीना
बेहतर नौकरी के अवसरों को लेकर लिंक भेजे जाते हैं और इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन भी प्रसारित होते हैं। विज्ञापनों को अधिकृत स्रोत से पुष्ट करना चाहिए। - नरेंद्र सिंह
साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और नए-नए तरीके निकालकर लोगों को ठगा जा रहा है। अपराधी लालच देकर और डराकर ठगी करते हैं। ऐसे फोन और संदेशों से सतर्क होने की जरूरत है। दैनिक जागरण जागरूकता का अहम अभियान शुरू किया है। - प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य
स्वजन के साथ अप्रिय घटना होने या किसी अपराध में पकड़े जाने की सूचना देते हुए कई अनजान फोन लोगों को आ रहे हैं। ऐसे फोन से डरना नहीं चाहिए और स्वजन को फोन कर पुष्टि करनी चाहिए। दैनिक जागरण लोगों को सतर्क करने का सराहनीय काम कर रहा है। - प्रो. अनीता जोशी, विभागाध्यक्ष, राजकीय बीएड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।