Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android Package Kit डाउनलोड की तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें साइबर ठगी से बचने के 11 तरीके

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:34 PM (IST)

    Android Package Kit Fraud एंड्राइड पैकेज किट (APK) डाउनलोड करने से सावधान रहें क्योंकि यह आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है। दैनिक जागरण के लुटेरा आनलाइन अभियान के तहत महाविद्यालय के राजकीय बीएड विभाग में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान साइबर ठगी से बचने के 11 तरीके बताए गए और बताया गया कि अपने मोबाइल डेटा और पैसे को सुरक्षित कैसे रखा जाए।

    Hero Image
    Android Package Kit Fraud: जालसाजों ने एंड्राइड पैकेज किट (एपीके) को ठगी का जरिया बना लिया है।

    जासं, हल्द्वानी। Android Package Kit Fraud:प्रौद्योगिकी विकास के साथ बढ़ती डिजिटल निर्भरता का साइबर ठग फायदा उठा रहे हैं। नए-नए तरीके निकालकर भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है। जालसाजों ने एंड्राइड पैकेज किट (एपीके) को ठगी का जरिया बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण का लुटेरा आनलाइन अभियान

    मैसेंजिंग एप्लिकेशन या ईमेल पर एपीके फाइल के माध्यम से वायरस (मैलवेयर) भेजकर फ्राड किया जा रहा है। बीते शादियों के सीजन में एपीके फाइल के रूप में निमंत्रण पत्र भेजने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसी फाइलें मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड न करें।

    उत्‍तराखंड में मदरसों के संचालन को बाहर से फंडिंग! अब होगी जांच, सीएम धामी ने दिए निर्देश

    यदि ऐसा किया तो ठगी का शिकार हो सकते हैं। एमबीपीजी कालेज में शुक्रवार को हुई साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में मुख्य वक्ता सीओ साइबर सुमित पांडे ने यह जानकारी दी।  दैनिक जागरण के लुटेरा आनलाइन अभियान के तहत महाविद्यालय के राजकीय बीएड विभाग में कार्यक्रम हुआ। इसमें 150 से अधिक छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक शामिल हुए।

    1- अपना फोन किसी अनजान व्यक्ति को न दें

    सीओ साइबर पांडे ने बताया कि एपीके फाइल के रूप में भेजी जा रही एप्लीकेशन में कोई न कोई गड़बड़ी है। हालांकि, कुछ कंपनियां या उपक्रम अपने आंतरिक कार्यों के लिए ऐसे एप्स का प्रयोग करते हैं। यह उनके आंतरिक सर्वर से जुड़े हुए होते हैं, लेकिन अगर कोई अनजान नंबर या ईमेल से फाइल भेजी जाए तो डाउनलोड न करेंगे।

    ऐसा करने पर साइबर अपराधी आपके फोन को हैक करके निजी जानकारी चुरा सकते हैं। इसके अलावा बैंक खाते और इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का एक्सेस ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने अपना फोन किसी अनजान व्यक्ति को न देने की बात कही।

    इससे अपराधी आपके फोन की काल और संदेश डायवर्ट करके गतिविधियों पर नियंत्रण ले सकते हैं। कहा कि इन बातों का ध्यान रखने के साथ ही पढ़ने का क्रम भी जारी रखें। ऐसे में अपडेट रहने के साथ ही सतर्क भी रहेंगे। इधर, उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी भी दी।

    2- अपना पुराना मोबाइल फोन बेचने से बचें

    पुराने मोबाइल फोन के बदले आकर्षक उपहार मिलने जैसे प्रलोभ दिए जाते हैं, लेकिन इस लालच में नहीं फंसना चाहिए। क्योंकि मोबाइल को बेचते समय हम फार्मेट कर देते हैं, मगर उसका डेटा रिकवर किया जा सकता है। इससे साइबर अपराधी मोबाइल फोन की पुरानी जानकारी चुराकर उसका दुरुपयोग कर सकता है। ऐसे में पुराना फोन बेचने से बचना चाहिए।

    3- डिजिटल फुट प्रिंट का पीछा कर ठगी करते हैं अपराधी

    इंटरनेट मीडिया पर हम कुछ भी देखते हैं या सर्च करते हैं वे सर्वर में रिकार्ड होता रहता है। किस उपकरण से सर्च किया गया, क्या सर्च किया, कितनी देर देखा और किस स्थान से उपयोग किया आदि का पूरा विवरण डेटाबेस में सुरक्षित रहा है। यही डिजिटल फुट प्रिंट होते हैं। ऐ से में हमें इंटरनेट मीडिया प्लेट फार्म पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा करने से बचना चाहिए।

    नए साल के लिए मसूरी तैयार, अब नहीं लगेगा जाम; बनेगी 28 सेटेलाइट पार्किंग

    4- मुफ्त में मिली पेनड्राइव का न करें प्रयोग

    सीओ साइबर सुमित पांडे ने पेनड्राइव से होने वाले साइबर अपराध की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों को मुफ्त पेनड्राइव देकर लालच के जाल में फंसाया जाता है।

    ऐसी पेनड्राइव में पहले से वायरस होता है। कंप्यूटर या मोबाइल पर उपकरण लगाते ही साइबर अपराधी फोन का एक्सेस ले लेते हैं और जानकारियां चुरा लेते हैं। ऐसे में मुफ्त में मिलने वाली पेनड्राइव का उपयोग न करने की सलाह दी गई।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    5- मैसेंजिंग एप या ईमेल पर आने वाले लिंक पर क्लिक न करें

    6- इंटरनेट मीडिया पर अपनी गतिविधियां साझा करने से बचें

    7- इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें

    8- वाट्सएप पर अनजान नंबर से आए वीडियो या वाइस काल उठाने से बचें

    9- आधार कार्ड की बायोमीट्रिक जानकारी को हमेशा रखें लाक

    10- स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशनों को प्रयोग करने से बचें

    11- इंटरनेट मीडिया मंचों और अन्य खातों के पासवर्ड समय-समय पर बदलें

    विद्यार्थी बोले :

    साइबर अपराध वैश्विक समस्या बन गया है। ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अनिवार्य है। इसके लिए स्कूल स्तर से पाठ्यक्रम शुरू करना चाहिए। - विनीत चौधरी

    इंटरनेट ने काम आसान कर दिया है, लेकिन लापरवाही और जानकारी की कमी हम पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी के साथ प्रयोग करना चाहिए। - डौली मेवाड़ी

    मोबाइल और ईमेल पर कई प्रकार के प्रमोशनल लिंक व विज्ञापन आते हैं। इन पर क्लिक करने से बचना चाहिए। साथ ही लिंक को शेयर भी नहीं करना चाहिए। - मीना

    बेहतर नौकरी के अवसरों को लेकर लिंक भेजे जाते हैं और इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन भी प्रसारित होते हैं। विज्ञापनों को अधिकृत स्रोत से पुष्ट करना चाहिए। - नरेंद्र सिंह

    प्राध्यापकों की बात :

    साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और नए-नए तरीके निकालकर लोगों को ठगा जा रहा है। अपराधी लालच देकर और डराकर ठगी करते हैं। ऐसे फोन और संदेशों से सतर्क होने की जरूरत है। दैनिक जागरण जागरूकता का अहम अभियान शुरू किया है। - प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य

    स्वजन के साथ अप्रिय घटना होने या किसी अपराध में पकड़े जाने की सूचना देते हुए कई अनजान फोन लोगों को आ रहे हैं। ऐसे फोन से डरना नहीं चाहिए और स्वजन को फोन कर पुष्टि करनी चाहिए। दैनिक जागरण लोगों को सतर्क करने का सराहनीय काम कर रहा है। - प्रो. अनीता जोशी, विभागाध्यक्ष, राजकीय बीएड