Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के लिए मसूरी तैयार, अब नहीं लगेगा जाम; बनेगी 28 सेटेलाइट पार्किंग

    Mussoorie Traffic Jam नए साल के जश्न के लिए मसूरी पूरी तरह तैयार है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 28 सेटेलाइट पार्किंग बनाई जा रही हैं। इन पार्किंग स्थलों से शटल सेवाएं भी संचालित की जाएंगी जिससे पर्यटक आसानी से घूम सकेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रस्तावित एक्शन प्लान की समीक्षा की।

    By Suman semwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    Mussoorie Traffic Jam: शहर से लेकर बाहरी क्षेत्रों तक लग जाता है भीषण जाम। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Mussoorie Traffic Jam: थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के स्वागत के लिए मसूरी तैयार है। इस तरह के खास अवसर पर पहाड़ों की रानी मसूरी में देशभर से पर्यटकों की आमद होती है। भीड़ बढ़ने पर शहर से लेकर बाहरी क्षेत्रों तक भीषण जाम भी लग जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्थिति से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बचाने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रस्तावित एक्शन प्लान की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से यातायात सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयास का अपडेट लिया।

    Weather Update: देहरादून में धूप ने दी राहत, तराई में कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम?

    बैठक के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मसूरी के बाहरी क्षेत्रों में 28 सेटेलाइट पार्किंग बनाने के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। इस दिया में हाथीपांव पर पार्किंग व्यवस्था पूरी होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग के पूरी तरह संचालित हो जाने के बाद इसका प्रारंभिक रूट किंक्रेग से पिक्चर पैलेस तथा गांधी चौक रहेगा।

    पीक सीजन में पार्किंग में खड़े होंगे वाहन, शटल सेवा से जाएंगे पर्यटक

    बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पीक सीजन के दौरान सेटेलाइट पार्किंग बहुत काम आएगी। भीड़ बढ़ने पर पर्यटकों के वाहनों को सीधे मसूरी में प्रवेश देने की जगह उनके वाहनों को सेटेलाइट पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

    इसके बाद शटल सेवाओं के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। इससे यात्रियों को अनावश्यक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इससे स्थानीय रिक्शा चालकों को काम मिलेगा और उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। इसके लिए रिक्शा चालकों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

    सेटेलाइट पार्किंग पर होगा सुविधाओं का विकास

    मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि सेटेलाइट पार्किंग स्थलों पर सुविधाओं का विकास किया जाए। वहां पुलिस बूथ, शटल बूथ, पार्किंग लाइट, सुरक्षा और अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। ताकि पर्यटकों और चालकों को परेशानी न हो।

    पर्यटकों को कृषि करने को शटल सेवा का हो प्रचार

    मुख्य सचिव रतूड़ी ने निर्देश दिए कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शटल सेवा का विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। यात्रियों की संतुष्टि के लिए शटल सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए। शटल सेवाओं की सफलता के लिए ट्रैफिक के फ्लो के विश्लेषण और पर्यटकों की प्रतिक्रिया भी प्राप्त की जाए। मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त देहरादून को मसूरी और देहरादून में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कैटल कैचर की व्यवस्था शुरू करने को कहा।

    क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेट करने नैनीताल आ रहे हैं तो जरा रुकिए! पहले पढ़ लीजिए बदले नियम

    सेटेलाइट पार्किंग का रियल टाइम डाटा मिले

    बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने रियल टाइम डाटा की जानकारी मुहैया कराने के लिए एप्लिकेशन की शुरुआत करने को कहा। ताकि पार्किंग की क्षमता और उसकी स्थिति की जानकारी सुलभ हो सके।

    पर्यटकों के विचरण के लिए गोल्फकार्ट चलेगी

    जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों के विचरण को आरामदायक बनाने के लिए गोल्फकार्ट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने बताया कि किंक्रेग में 230 से अधिक कारों की मल्टीस्टोरी पार्किंग को उपयोग में लाने के लिए यहां पर भी शटल सेवा शुरू की गई है। सेटेलाइट पार्किंग के बाद ऐसी सेवाओं का और विस्तार होगा और मसूरी में जाम की समस्या पर अंकुश लगेगा।