क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेट करने नैनीताल आ रहे हैं तो जरा रुकिए! पहले पढ़ लीजिए बदले नियम
Thirty First Celebration in Nainital नैनीताल में क्रिसमस और नए साल का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर में बाहरी जिलों से आने वाली बाइकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भर जाने के बाद बिना पार्किंग वाले होटलों में आने वाले पर्यटक वाहनों को भी एंट्री प्वाइंट पर रोक दिया जाएगा। करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। Thirty First Celebration in Nainital: शहर में क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर बाहरी जिलों से आने वाली बाइकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा जबकि शहर के पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भर जाने के बाद बिना पार्किंग वाले होटलों में बिना बुकिंग आ रहे पर्यटक वाहनों को भी एंट्री प्वाइंट पर रोक दिया जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी से भी हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी।
बुधवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा व एसडीएम प्रमोद कुमार ने पुलिस लाइन में होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की। पर्यटन व्यवसायियों ने वापसी करने वाले पर्यटकों के लिए भी शटल वाहन लगाने, कालाढूंगी मार्ग से आ रहे शटल वाहनों को मेट्रोपोल तक लाये जाने, बाजार व ठंडी सड़क में स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने, बाइपास में मूलभूत बिजली, पानी, अलाव, शौचालय समेत अन्य व्यवस्था जुटाने की मांग रखी।
खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा उत्तराखंड का खूबसूरत पहाड़ी शहर, एडवेंचर टूरिज्म का ठिकाना
भीड़ बढ़ने के बाद दुपहिया वाहनों से जाम लगने के कारण बाइकों को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया। एसएसपी ने कहा कि बीते वर्षों की तरह ही यातायात प्लान बनाया जाएगा। नये सुझावों को शामिल कर क्रिसमस से पूर्व वीकेंड पर इसका ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने थर्टी फर्स्ट के लिए बार लाइसेंस समेत अन्य अनुमतियों को समय पर लेने की अपील की।
70 प्रतिशत पार्किंग फुल होने पर रोके जायेंगे वाहन
एसएसपी ने बताया कि क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर विशेष यातायात प्लान लागू किया जाएगा। जिसमें शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भर जाने तक सभी पर्यटन वाहनाें को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भवाली मार्ग के मस्जिद तिराहे से पर्यटक वाहनों को ज्योलीकोट होते हुए नैनीताल की ओर डायवर्ट कर रूसी एक व दो पर रोक शटल सेवा से शहर के भीतर भेजा जाएगा।
पार्किंग वाले होटल में एडवांस बुकिंग कर आ रहे पर्यटक वाहनों का प्रवेश नहीं रोका जाएगा। बाहरी शहरों से आ रही बाइकों का प्रवेश भी एंट्री प्वाइंट के बाद शहर में प्रतिबंधित रहेगा। कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को भवाली नैनी बैंड व सेनिटोरियम में पार्क कर शटल से भेजा जाएगा जबकि नैनीताल से भी कैंची धाम के लिए शटल सेवा संचालित होगी।
बैठक में एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद कुमार साह, मल्लीताल कोतवाल उमेश मलिक, एसओ रमेश बोहरा, परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य, जल संस्थान ईई रमेश गर्ब्याल, ईओ विनोद जीना, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, मारुति नंदन साह, सुमित खन्ना, रुचिर साह, त्रिभुवन फर्त्याल, पप्पू कर्नाटक, किशन नेगी, मोहम्मद उमर, जितेंद्र पांडे, सीपी भट्ट, हारुन खान पम्मी आदि मौजूद रहे।
एंट्री प्वाइंट पर व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश
एसडीएम प्रमोद कुमार ने एंट्री प्वाइंट पर व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि एंट्री प्वाइंट पर वाहनों को रोके जाने के बाद चालकाें व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बिजली, पानी, अलाव व शौचालय की व्यवस्था कर ली जाए। शहर के भीतर जिन क्षेत्रों में अंधेरा है, वहां स्ट्रीट लाइटों को सुचारु करने के निर्देश पालिका अधिकारियों को दिये।
400 पुलिसकर्मियों का रहेगा पहरा
एसएसपी ने बताया कि क्रिसमस पर थर्टी फर्स्ट के लिए पुलिस फोर्स की मांग कर दी गई है। तीन कंपनी पीएसी, दस निरीक्षक, 25 उपनिरीक्षक, 100 पुरुष व महिला कांस्टेबल, यातायात पुलिस के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।