Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyoti Malhotra के बाद अब उत्‍तराखंड के यू-ट्यूबर पर पुलिस की नजर, लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है

    Updated: Wed, 21 May 2025 12:52 PM (IST)

    Uttarakhand Youtuber बेतालेश्वर खनन वाहन समिति के सदस्य एक यू-ट्यूबर के खिलाफ थाने पहुंचे जिस पर सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। समिति ने यू-ट्यूबर पर डंपर व्यवसायियों को बदनाम करने और व्यवसाय में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कार्रवाई न होने पर कोसी घाटी में वाहनों का संचालन ठप करने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    Uttarakhand Youtuber: यू-ट्यूबर के खिलाफ थाने पहुंचे बेतालेश्वर खनन वाहन समिति पदाधिकारी व सदस्य. Jagran Graphics

    संसू, जागरण गरमपानी। Uttarakhand Youtuber: बेतालघाट में यू-ट्यूबर के खिलाफ बेतालेश्वर खनन वाहन समिति से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य सड़क पर उतर आए। उन्होंने मुख्य बाजार में यू-ट्यूबर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को बेतालेश्वर खनन वाहन समिति से जुड़े दर्जनों लोग अध्यक्ष अतुल भंडारी व संरक्षक दलीप सिंह नेगी की अगुवाई में बेतालघाट थाने पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के एक यू-ट्यूबर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यू-ट्यूबर पर गंभीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा।

    यह भी पढ़ें - Dehradun Crime: सहेली ने पहले किशोरी को करवाया नशा, फ‍िर दोस्त को बुलाकर करवाया दुष्कर्म

    शिकायती पत्र में कहा कि यू-ट्यूबर डंपर व्यवसायियों व अन्य व्यापारियों के खिलाफ भ्रामक विडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रहा है। संगठन अध्यक्ष अतुल भंडारी ने आरोप लगाया कि व्यवसाय में बाधा उत्पन्न होने पर जब बीते दिनों यू-ट्यूबर को फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया।

    यू-ट्यूबर पर कार्रवाई करने की मांग

    डंपर यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने यू-ट्यूबर पर कार्रवाई करने तथा उसके चैनल को बंद करने की मांग उठाई। चेतावनी दी की यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोसी घाटी में वाहनों का संचालन ठप कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, चीखने लगी बच्ची तो मुंह पर मारा घूंसा; फिर गला दबाकर मारने लगा

    इस दौरान दलीप सिंह नेगी, तरुण शर्मा, हिमांशु तिवाड़ी, राम सिंह रावत, गुड्डू वर्मा, कृपाल बिष्ट, दिनेश लोहनी, मदन दरमाल, विरेन्द्र भंडारी, सुनील दरमाल, पीयूष मेहरा, हरीश मेहरा, चन्दन नेगी, महेंद्र रावत, पंकज जोशी, दीपक जलाल, अमित कुमार, सतीश, देव सिंह जलाल, भगत पडियार, योगेश कुमार, नरेंद्र सिंह, भुवन सिंह, हितेन्द्र मेहरा, कविराज बोहरा, अर्जुन सिंह, हीरा सिंह, दिनेश लोहनी, हेम जोशी, हीरा सिंह, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।