Move to Jagran APP

Coronavirus: बैग बनाने वाली कंपनी ने तैयार की महज 500 रुपये की पीपीई किट Nainital News

रु्द्रपुर स्थित कंपनी ने महज 500 रुपये में पीपीई किट तैयार कर कोरोना से लड़ रहे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे को उम्‍मीद की किरन दिखाई है। यह कंपनी अभी तक बैग तैयार कर रही थी।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 11 Apr 2020 10:03 AM (IST)Updated: Sat, 11 Apr 2020 10:03 AM (IST)
Coronavirus: बैग बनाने वाली कंपनी ने तैयार की महज 500 रुपये की पीपीई किट Nainital News
Coronavirus: बैग बनाने वाली कंपनी ने तैयार की महज 500 रुपये की पीपीई किट Nainital News

रुद्रपुर, वीरेंद्र भंडारी :  आवश्कता आविष्कार की जननी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट की जितनी डिमांड है, उतनी उपलब्धता नहीं हो पा रही है। ऐसे में राहत देने के लिए रुद्रपुर में बैग बनाने वाली कंपनी ने कदम बढ़ाए हैं। नो लॉस-नो प्रोफिट के तहत पुलिस और प्रशासन के अनुरोध पर कंपनी ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई किट) बनाना शुरू कर दिया है। जांच में सभी सुरक्षा मानकों पर फिट साबित होने के बाद यह किट अब उत्तराखंड पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की पहली पसंद बन गई है।

loksabha election banner

आने लगे अस्पतालों से डिमांड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के साथ ही कई जिलों से पांच हजार किट की डिमांड आ चुकी है। सात सौ रुपये में तैयार होने वाली एक किट पांच सौ रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। पीपीई किट की जरूरत पूरी न होने पर रुद्रपुर के बगवाड़ा स्थित एसआइ आटो पैक कंपनी प्रबंधन के साथ 28 मार्च को डीएम डॉ. नीरज खैरवाल व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह की कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक हुई। जिसमें किट तैयार करने के लिए कंपनी तैयार हो गई।

जांच में सुरक्षित निकली किट

सैंपल के तौर पर 10 किट एक अप्रैल को प्रशासन के लिए उपलब्ध कराई गईं। जो हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल से जांच में यह किट पूरी तरह सुरक्षित निकली। किट मानकों पर खरा उतरी तो पहले चरण में एक हजार किट की मांग की गई। जिसे नैनीताल और ऊधमङ्क्षसहनगर के कोरोना संक्रमित लोगों को रेस्क्यू करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराई गई। इसके बाद अब प्रदेश के रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, चम्पावत, डॉ.सुशील तिवारी अस्पताल, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल, चमोली के पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों की पसंद बन गई है।

मानव सेवा हमारा परम धर्म

आटो पैक कंपनी के एसआइ दिनेश प्रजापित ने बताया कि कंपनी बैग बनाती है। इस वक्त कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा बड़ी जरूरत है, लिहाजा कंपनी सस्ती दरों पर किट दे रही है। एक किट को तैयार करने में सात सौ रुपये खर्चा आ रहा है। लेकिन नो लॉस-नो प्रोफिट में कंपनी पांच सौ रुपये में उपलब्ध करा रही है। एक दिन में पांच हजार किट बनाने की क्षमता है। अब डिमांड बढऩा शुरू हुई है। पहली डिमांड बतौर सैंपल दस किट एक अप्रैल दी थी। अब राज्य में ही पांच हजार से अधिक पीपीई किट की मांग हमारे पास है।

बचाव कार्य में मिलेगी मदद

यूएसनगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि पीपीई किट की सुशीला तिवारी अस्पताल में जांच की गई। मानकों पर खरा उतरने के बाद ऊधमङ्क्षसहनगर और नैनीताल के लिए एक हजार किट बनवाए गए थे। जिन्हें संक्रमित लोगों को रेस्क्यू करने वाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को उपलब्ध कराया गया है। किट की अब कई जिलों से भी डिमांड आने लगी है।

यह भी पढ़ें : बिना सत्यापन कराए राशन किट नहीं ले जा सकेंगे पटवारी

यह भी पढ़ें :लॉकडाउन में निजी क्लीनिकों ने खड़े किए हाथ, अस्पतालों में लटके मिले ताले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.