Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढेरी बैराज का होगा कायाकल्‍प, पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2019 01:32 AM (IST)

    गरमपानी क्षेत्र से करीब छह किमी दूर बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी गांव की तस्वीर जल्द बदलेगी। बैराज क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा।

    बढेरी बैराज का होगा कायाकल्‍प, पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

    नैनीताल, जेएनएन : कोसी घाटी स्थित बढेरी गांव नैनीताल के नगर व रानीखेत के ग्रामीण क्षेत्रों को जलापूर्ति ही नहीं करेगा, बल्कि यह पर्यटन मानचित्र में भी नई पहचान कायम करेगा। बहुप्रतीक्षित बैराज को पर्यटन गतिविधियों के लिहाज से विकसित किए जाने की तैयारी कर ली गई है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यहां नौकायन, मत्स्य पालन व अन्य जलक्रीड़ाओं को विस्तार दिया जाएगा। गरमपानी क्षेत्र से करीब छह किमी दूर बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी गांव की तस्वीर जल्द बदलेगी। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़े बैराज को मूर्तरूप देने की तैयारी के बीच इस गुमनाम क्षेत्र को पर्यटन स्थल की शक्ल देने की कवायद भी तेज हो गई है। 600 करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत वाले प्रस्तावित बैराज क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम कॉर्बेट पार्क रामनगर से जुड़ेगा गांव :

    = बढेरी गांव की पहुंच 90 किमी दूर रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क तक की जाएगी

    = रामनगर से सैलानी सीधे यहां का रुख कर सकेंगे

    = बढेरी को रामनगर से जोडऩे वाले बदहाल शहीद बलवंत सिंह भुजान रोड के भी दिन  बहुरेंगे

    = सड़क के कायाकल्प के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है

    = नौकायन के साथ मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा

    ईई सिंचाई खंड नैनीताल, हरीश चंद्र सिंह ने बताया कि बढेरी में बैराज निर्माण ही नहीं, इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने की योजना है। कोसी घाटी से लगे आसपास के गांवों की सिंचाई व पेयजल योजनाओं को भी पूरा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : नए क्षेत्रों में टैक्स को लेकर अंधेरे में नगर निगम, ऐसे में कैसे होंगे विकास कार्य

    comedy show banner