Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामूली विवाद में ऑटो चालक ने टैक्सी चालक को मारा चाकू

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2019 09:33 AM (IST)

    बनभूलपुरा स्थित नई बस्ती ठोकर के पास मामूली विवाद में ऑटो व टैक्सी चालक के बीच विवाद हुआ। इसमें टैक्सी चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    मामूली विवाद में ऑटो चालक ने टैक्सी चालक को मारा चाकू

    हल्द्वानी, जेएनएन : बनभूलपुरा स्थित नई बस्ती ठोकर के पास मामूली विवाद में ऑटो व टैक्सी चालक के बीच विवाद हुआ। इसमें टैक्सी चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौजूद लोगों ने आनन-फानन घायल को बेस अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया। पुलिस चाकू मारने वाले की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई बस्ती के 28 वर्षीय सद्दाम रात में अपनी ऑल्टो कार से सवारियां ढो रहा था। बताया जा रहा है कि घर के पास ही रेलवे लाइन के पास टैक्सी खड़ा करने को लेकर एक अन्य युवक से विवाद हो गया। दूसरा युवक ऑटो चालक बताया जा रहा है। दोनों नशे की हालत में थे। विवाद हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच ऑटो चालक ने सद्दाम को चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की जब घायल युवक पर नजर पड़ी तो उसे घर ले गए। इसके बाद परिजन गंभीर अवस्था उसे बेस अस्पताल ले गए। वहां से एसटीएच रेफर कर दिया गया। बनभूलपुरा थाना एसओ सुशील कुमार ने बताया कि लोगों की निशानदेही पर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल पीडि़त पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें : आपत्तिजनक टिप्पणी करने से मना किया तो वाट्सएप के ग्रुप एडमिन ने मार दी गोली

    comedy show banner
    comedy show banner