Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankit Murder: कोबरा से अंकित को डसवाने वाली माही प्रेमी संग गिरफ्तार, अब नौकर-नौकरानी के पीछे लगी पुलिस

    By Deep belwalEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 11:26 AM (IST)

    Ankit Murder कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 14 जुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ankit Murder: 14 जुलाई को वारदात के बाद माही समेत चार आरोपित थे फरार

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कोई न कोई गलती जरूर कर लेता है फिर पुलिस से बच नहीं पाता।

    कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसकी नौकरानी ऊषा देवी व नौकरानी रामअवतार अभी फरार चल रहे हैं।

    नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की ली थी मदद

    वारदात 14 जुलाई को शाम छह से रात 10 बजे के बीच हल्द्वानी के शांतिविहार कालोनी गोरापड़ाव की है। कभी अंकित के प्यार में दीवानी हुई माही उर्फ डौली की अंकित से दुश्मनी हो गई। अंकित को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपेरे से भी बनाये शारीरिक संबंध

    सपेरे रमेश नाथ से कोबरा सांप मंगवाया। इससे पहले उसने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाये। 14 जुलाई की रात अंकित को कोबरा से डसवाकर तीनपानी में रेलवे फाटक के पास फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार थे। तीन दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर सनसनीखेत वारदात का पर्दाफाश किया था। लेकिन माही चार आरोपितों के साथ फरार थी।

    दोपहर तीन बजे पर्दा उठाएंगे एसएसपी

    पुलिस और एसओजी ने चार टीमें उसके पीछे थीं। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया है कि माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। माही कहां से पकड़ी गई? उसके कहां भागने की प्लानिंग थी? इन सबसे एसएसपी पंकज भट्ट दोपहर तीन बजे पर्दा उठाएंगे।