Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankit Murder: प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मारने वाले माही की कहानी बिल्कुल फिल्मी, हुआ नया खुलासा; पुलिस हैरान

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 09:50 AM (IST)

    Ankit Murder Case अंकित चौहान को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाले माही की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। अब मामले में एक और खुलासा हुआ है। 14 जुलाई को उसने प्लान ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ankit Murder Case: अंकित चौहान को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाले माही की कहानी बिल्कुल फिल्मी

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Ankit Murder Case: अंकित चौहान को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाले माही की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। अब मामले में एक और खुलासा हुआ है। जिससे पुलिस भी हैरान है।

    माही वारदात के बाद अपनी नौकरानी के बच्चों को भी अपने साथ लेकर भागी है। सभी के नेपाल या पश्चिम बंगाल में छिपने की आशंका है। पुलिस और एसओजी की चार टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

    शांतिविहार कालोनी, गोरापड़ाव निवासी माही उर्फ डौली कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता है। 14 जुलाई को उसने प्लानिंग के तहत अंकित को शराब में नशा पिलाकर कोबरा सांप से डसवाया था। इसके बाद से ही माही के साथ उसका नया प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा देवी, नौकरानी का पति रामअवतार फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरानी के बच्‍चों को भी ले गई साथ

    माही को दो बिल्लियों से प्यार था। उसने दो महंगी बिल्लियां पाली थीं, जिन्हें वह अपने साथ ले गई है। अब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सामने आया है कि माही अपने साथ नौकरानी के 10 व 12 साल के बच्चों को भी साथ ले गई है। वारदात वाले दिन जब अंकित की लाश को कार से भुजियाघाट की ओर ले गए।

    इससे पहले नौकर अपनी पत्नी को घर छोड़ गया था, जहां उसके दो बच्चे थे। रात को ही बच्चों को तैयार किया। कार पंचायतघर की ओर पहुंची तो रास्ते में ऊषा बच्चों को लेकर पहले से तैयार थी। कार सड़क पर चंद सेकेंड रुकते ही रुद्रपुर की ओर बढ़ गई।

    कार चालक से होगी पूछताछ

    हल्द्वानी से माही समेत सभी हत्यारोपित टैक्सी से फरार हुए थे। बताया जा रहा है कि कार हल्द्वानी के ही युवक की थी, जिससे पुलिस पूछताछ करेगी। अगर कार चालक सबकुछ जानने के बाद आरोपितों को लेकर गया तो उसे भी केस में शामिल किया जा सकता है।

    साख बचाने को 25 लाख

    हत्याकांड के मामले में हर दिन नई कहानी सामने आ रही है। शुक्रवार को माही के मकान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। एक बड़े व्यक्ति को माही के नाम पर ब्लैकमेल किया गया।

    माही के करीबी युवक ने बड़े व्यक्ति को बताया कि उसके पास कुछ वीडियो व फोटो हैं। बात पुलिस तक जा चुकी है। इससे बचने के नाम पर 25 लाख में समझौता हुआ। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।