Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: हाथी को आया गुस्सा, दौड़ाने लगा मार्निंग वाक पर निकले लोगों को; वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 05:53 PM (IST)

    नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक गांवों से नेशनल हाईवे तक पहुंच गया है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग क्षेत्र से निकलकर हाथी मार् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडियन आयल डिपो के पास अचानक हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया।

     नेशनल हाईवे आए हाथी का वायरल वीडियो।

    संवाद सहयोगी, जागरण लालकुआं (नैनीताल): हल्दूचौड़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक अब गांवों से निकलकर नेशनल हाईवे तक पहुंच गया है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग क्षेत्र से निकलकर हाथी युवाओं और मार्निंग वाक पर निकले लोगों का पीछा करते नजर आए, वहीं नेशनल हाईवे का डिवाइडर पार कर सड़क के दोनों ओर घूमते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार तड़के हाईवे पार कर रहे हाथियों के झुंड में से एक हाथी को गुस्सा आ गया। वह मार्निंग वाक पर निकले लोगों के पीछे दौड़ा। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

    हालांकि, हाथियों का झुंड रोज ही नेशनल हाईवे पार तराई केंद्रीय वन प्रभाग से तराई पूर्वी वन प्रभाग के रिहायशी कालोनी और गांवों में जाकर जमकर उत्पात मचा रहे है।

    रविवार तड़के नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडियन आयल डिपो के पास अचानक हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया।

    युवा और मार्निंग वाक पर निकले लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस दौरान हाथियों ने नेशनल हाईवे का डिवाइडर भी पार कर लिया और कुछ देर तक सड़क के दोनों ओर विचरण करते रहे, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

    घटना के वीडियो व दृश्य कैमरे में भी कैद हुए हैं। एक चित्र में हाथी लोगों का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरा हाथी नेशनल हाईवे का डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी ओर जाता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और हाथियों को आबादी से दूर रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! देहरादून के रायवाला में सड़कों पर घूम रहे हाथी और गुलदार, जान-माल के लिए खतरा

    यह भी पढ़ें- Dehradun में हाथी ने सूंड से 12 साल के बालक को स्कूटी से खींचा, फिर पटक-पटक कर मार डाला

    इंडियन आयल डिपो के पास हाईवे पार करते हाथी।