Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में अनंता टॉपर, इंटर में शताक्षी ने मारी बाजी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 09:45 AM (IST)

    उत्तराखंड बोर्ड 2019 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉव किया है।

    उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में अनंता टॉपर, इंटर में शताक्षी ने मारी बाजी

    हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड बोर्ड 2019 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में एमबी एमआइसी नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। एसबी एमआईसी ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसबीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। यह रिजल्‍ट examresults.net और indiaresults.com समेत थर्ड पार्टी की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।
    वहीं, इंटरमीडिएट में एसबी एमआइसी चिन्यालीसौंण की शताक्षी तिवारी ने 98.0 फीसद अंक लाकर परीक्षा टॉप की है। एमबी एमआइसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व केएनउप्रेती जीआइसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोहरा ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों क्लास में बेटियां टॉपर रही हैं। इस बार बोर्ड का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में 82.47 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की है। गुरुवार को सभापति आरके कुंवर की देखरेख में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. नीता तिवारी के अनुसार इस बार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 149927 व 12वीं में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बालिकाओं का सफलता प्रतिशत अधिक रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरमीडिएट टॉप 25 रैंक में 100 स्टूडेंट्स
    उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉप-25 में 100 स्टूडेंट्स शामिल हैं। 

    बागेश्वर जिला टॉप पर
    बोर्ड परीक्षा में इस बार बागेश्वर जिला नंबर वन पोजिशन पर है। बागेश्वर के 85.99 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है।

    उत्तराखंड इंटरमीडिएट के टॉप टेन

    1- शताक्षी तिवारी-एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी -98 प्रतिशत
     2 -सक्षम- एसवीएम आई सीएस चिन्यालिसौण उत्तरकाशी - 97.80 प्रतिशत
     3-हरीश सिंह बोहरा-केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज पिथौरागढ़-96.80 प्रतिशत
     4-आशीष पुंडीर-  एसवीएमइंटर कालेज मायापुर हरिद्वार-96.20 प्रतिशत
    5 - शीतल-  एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी - 95.80
    6 - अजय विक्रम सिंह बिष्ट-सुमन ग्रामर इंटर कालेज बरकोटी, उत्तरकाशी- 94.40
    7 - अनुपम कंडियाल- एसवीएम इंटर कालेज पुरौला उत्तरकाशी - 95.20
    8 - दक्षता तिवारी- एसवीएम इंटर कालेज भेल रानीपुर हरिद्वार - 95
    8 - गौतम खाटी - केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज पिथौरागढ़ - 95
    8 - अक्षय बोरा -केएमएसबी हिमालया इंटर कालेज चौकौड़ी पिथौरागढ़- 95
    9 - हर्षवर्धन वर्मा - आरएलएस चौहान एसवीएम इंटर कालेज - 94.80
    10 मोहित नेगी -जय मोहन इंटर कालेज कनिया रामनगर नैनीताल -94.60

    उत्तराखंड हाईस्कूल के टॉपर 

    1- अनंता सकलानी- एसवीएमइसी नथुवावला देहरादून- 99 
    2- अर्पित बर्थवाल- एसवीएमइसी आवास विकास ऋषिकेश- 98.60
    3- सुरभि गहतोड़ी- एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज- 98.40
    4- हरीश सिंह- विवेकानंद इंटर कॉलेज चम्पावत- 98
    4- किरण चंद- आदर्श भारती इंटर कॉलेज खटीमा- 98
    4-सौरभ बर्थवाल- एसवीएमइसी आवास विकास ऋषिकेश- 98
    5- मोहित भट्ट - एसवीएमइसी मायापुर हरिद्वार-97.60
    5- रेखा कुमारी- एसवीएमइसी मायापुर हरिद्वार-97.60
    6- श्रुति गुप्ता-मुंडाखेरा कलान हरिद्वार- 97.40
    7-सुचिता- सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली-97.20
    7- अनीश यादव- विवेकानंद मंदिर इंटर कॉलेज, लोहाघाट-97.20
    8- वर्तिका पुरोहित-गवर्नमेंट गल्र्स इंटर कॉलेज, थराली चमोली- 97
    8- अनुज कंडारी- एसवीएमएचएसएस उखीमठ, रुद्रप्रयाग-97
    8- रोहित कुमार गुप्ता-एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाकपत्थर देहरादून- 97
    8- उज्ज्वल सिंह नेगी- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली- 97
    9- पवन सिंह नेगी- एसवीएमआइसी काशीपुर-96.80
    9- पंकज सिंह- एसवीएम किला स्ट्रीट, काशीपुर-96.80
    10-अंकित भट्ट- विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट चम्पावत-96.60
    10- दीपांशु कांडपाल-विवेकानंद इंटर कॉलेज, द्वाराघाट अल्मोड़ा-96.60
    10- विशाखा- विवेकानंद इंटर कॉलेज, मंडलसेरा बागेश्वर-96.60
    10- अभिषेक सेमवाल- एसवीएम इंटर कॉलेज सिरकोट, टिहरी गढ़वाल-96.60

    राज्यपाल और सीएम ने मेधावियों को दी बधाई

    • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाली उत्तरकाशी की शताक्षी तिवारी व हाईस्कूल टॉपर देहरादून की छात्रा अनंता सकलानी को बधाई। सभी उत्तीर्ण छात्र इसी लगन और मेहनत के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहें। जिन छात्रों को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जीवन में अवसर आते रहते हैं। हृदय से निराशा का भाव त्याग कर आगे की तैयारी करें और सफलता प्राप्त करें।
    • राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। दसवीं की टॉपर अनंता सकलानी व बारहवीं की टॉपर शताक्षी तिवारी को बधाई। राज्य की बेटियों की इस उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति हो रही है। बेटियों ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। परीक्षा में अपेक्षाकृत सफलता प्राप्त न करने वाले छात्र भी हताश न हों और हौसला रखें। वे दूनी लगन के साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें। 

    यह भी पढ़ें: अब अगर क्लैट में 130 से ऊपर अंक, तभी मिलेगा टॉप कॉलेज

    यह भी पढ़ें: एम्स से करने जा रहे हैं एमबीबीएस, तो इस खबर को पढ़ना ना भूलें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नॉन क्लीनिकल सीट में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे डॉक्टर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner