अमित हत्याकांड में सनसनीखेज अपडेट, छठे दिन पुलिस की तलाश पूरी; बरामद किया सिर और कलाई
हल्द्वानी में अमित हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्षीय अमित की हत्या के बाद गायब सिर और कलाई को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को जमीन में गाड़े गए कट्टे से बरामद किया था लेकिन सिर और कलाई गायब थे। पुलिस जल्द ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश करेगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। गौलापार में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले दस साल के अमित की हत्या कर हत्यारे ने उसके सिर और कलाई को गायब कर दिया था। जबकि बाकी शरीर जमीन के अंदर गाड़े गए कट्टे से बरामद हो गया था। दूसरी तरफ पुलिस ने अब बच्चे के गायब अंग भी बरामद कर लिए हैं। शाम तक पुलिस इस हत्याकांड का पूरी तरह से पर्दाफाश भी कर देगी।
पांच अगस्त को मिला था शव
गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी दस वर्षीय अमित चार अगस्त की दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पांच अगस्त की सुबह गांव के ही एक पुराने परिवार के बगीचे से पुलिस को उसकी लाश मिली थी। शव को कट्टे में भरने के बाद जमीन के अंदर गाड़ रखा था। लेकिन सिर और एक हाथ की कलाई गायब थी।
इन अंगों को काटकर अलग किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। घर के जिस युवक को पुलिस सबसे ज्यादा संदिग्ध मान रही है।
कई दौर की पूछताछ के बाद उसने वारदात को अंजाम देना कबूल नहीं किया है। ऐसे में पुलिस की चुनौती बढ़ती जा रही है। वहीं, अब पुलिस को बच्चे के गायब अंग बरामद हो गए हैं। गांव के पूर्व बीडीसी मेंबर अर्जुन बिष्ट ने बताया कि घर के पास से ही यह बरामदगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।