Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी मेयर के सभी 9 दावेदार वैध, नहीं मिली खामी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 02:08 PM (IST)

    हल्द्वानी मेयर के लिए सभी 9 दावेदारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। गुरुवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में किसी भी प्रत्याशी के दस्तावेजों में को ...और पढ़ें

    Hero Image
    हल्द्वानी मेयर के सभी 9 दावेदार वैध, नहीं मिली खामी

    हल्द्वानी (जेएनएन) : नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट हल्द्वानी मेयर के लिए सभी 9 दावेदारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। गुरुवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में किसी भी प्रत्याशी के दस्तावेजों में कोई खामी नहीं मिली। इस तरह मेयर पद के लिए नामांकन करने वाले सभी 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के लिए वैध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए। गुरुवार सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में बनाए निर्वाचन कार्यालय में मेयर प्रत्याशियों के लिए शुरू हुई नामांकन पत्रों की जांच में भाजपा के डॉ. जोगेंद्र रौतेला, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश समेत सभी नौ उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र जांच में सही पाए गए। निर्वाचन अधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि किसी भी प्रपत्र में कोई खामी सामने नहीं आई। हालांकि दोपहर तक कोई आपत्ति कर्ता भी निर्वाचन कार्यालय नहीं पहुंचा था। वहीं, पार्षद प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्रों की जांच तहसील परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में जारी है। निर्वाचन अधिकारी डाक्टर धनपत कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी जारी है। गुरुवार को 30 वार्डों के प्रत्याशी नामांकन पत्रों की जांच के लिए बुलाए गए हैं। नामांकन प्रपत्रों की दस्तावजों से मिलान किया जा रहा है। उन्होंने कहा देर शाम तक स्थिति साफ होगी। फिलहाल कोई नामांकन प्रपत्र में कमी नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें - निकाय चुनाव : भाजपा में बगावत ने नैनीताल से दून तक मचाई खलबली