Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bird Flu Alert: बर्ड फ्लू को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, कुमाऊं से लिए जाएंगे 300 मुर्गियों के सैंपल

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 10:28 AM (IST)

    Bird Flu Alert महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश राज्य में बर्ड फ्लू होने के बाद उत्तराखंड भी अलर्ट मोड में है। ऐसे में कुमाऊं मंडल में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला रुद्रपुर व अल्मोड़ा की टीम तीन-तीन जिलों में मुर्गियों के सैंपल लेकर ऋषिकेश पशु लोक प्रयोगशाला में भेजेगा। कुमाऊं के छह जिलों से 50-50 यानी कुल 300 मुर्गियों के सैंपल लिए जाएंगे।

    Hero Image
    कुमाऊं से लिए जाएंगे 300 मुर्गियों के सैंपल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश राज्य में बर्ड फ्लू होने के बाद उत्तराखंड भी अलर्ट मोड में है। ऐसे में कुमाऊं मंडल में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला रुद्रपुर व अल्मोड़ा की टीम तीन-तीन जिलों में मुर्गियों के सैंपल लेकर ऋषिकेश पशु लोक प्रयोगशाला में भेजेगा। कुमाऊं के छह जिलों से 50-50 यानी कुल 300 मुर्गियों के सैंपल लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुपालन विभाग की ओर से मुर्गियों में एवियन इंफ्लूएंजा (एच-5 एन-1) वायरस की जांच के लिए सीरो सैंपलिंग लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। रुद्रपुर पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व चंपावत जिले में रैंडम सैंपलिंग लेगी।

    वहीं, अल्मोड़ा पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिले में मुर्गियों के सैंपल लेकर एकत्रित करेगी। सैंपलिंग कार्य पूरा होने के बाद पूरे कुमाऊं मंडल से ऋषिकेश पशु लोक प्रयोगशाला में सैंपल भेजे जाएंगे। यहां से सैंपल को भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजा जाएगा।

    पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. केके जोशी ने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले में मुर्गियों की सीरो सैंपलिंग शुरू हो गई है।  जल्द ही नैनीताल जिले में भी सैंपलिंग ली जाएगी। इधर, रुद्रपुर पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की संयुक्त निदेशक डॉ. सपना मिश्रा ने बताया कि तीन जिलों से सैंपल एकत्रित करने के बाद इन्हें भोपाल भेज दिया जाएगा। वहां से सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद ही वायरस की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल अभी कहीं भी पक्षियों में असामान्य मृत्यु देखने को नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें: Kainchi Dham में उमड़ी भक्‍तों की भारी भीड़, हाईवे जाम; 20 किमी की दूरी तय करने में लगे छह घंटे