Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Service Start : फ्लाइट से तीन यात्री पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे, आठ ने देहरादून के लिए उड़ान भरी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2020 03:06 PM (IST)

    Air Service Start लॉकडाउन में दो माह बाद पंतनगर-देहरादून फ्लाइट सेवा शुरू हुई। सोमवार को देहरादून से तीन यात्री पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे।

    Air Service Start : फ्लाइट से तीन यात्री पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे, आठ ने देहरादून के लिए उड़ान भरी

    रुद्रपुर, जेएनएन : लॉकडाउन में दो माह बाद पंतनगर-देहरादून फ्लाइट सेवा शुरू हुई। सोमवार को देहरादून से तीन यात्री पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया। जबकि पंतनगर से आठ यात्री देहरादून के लिए उड़ान भरे। इस दौरान फिजिकिल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बता दें कि क्वारंटाइन करने की व्यवस्था दो तरीके की है। पहली अाप संस्थागत क्वारंटाइन हो सकते हैं, दूसरी पेड क्वारंटाइन की भी व्यवस्था है, जिसके होटल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून से 91824 फ्लाइट पन्तनगर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। यहां सुबह आठ बजकर 29 मिनट पर उतरी। फ्लाइट में तीन यात्री थे। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद क्वारंटाइन कर दिया। इसके बाद यहां से आठ यात्री देहरादून के लिए रवाना हुए । कोरोना वायरस से बचाव के लिए फ्लाइट को दो बार सैनिटाईज किया गया और फिजिकिल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एयरपोर्ट से बाहर आने व अंदर जाने की व्यवस्था की गयी।

    एयरपोर्ट पर चार मेडिकल अफसर तैनात हैं। दो स्टेट नोडल अधिकारी हैं। एयरपोर्ट पन्तनगर के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि सभी स्टाफ मास्क पहनकर तैनात है।नियम का पालन किया जा रहा है। देहरादून से आये यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उड़ान सेवा के शुरू होने से दो माह बाद एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा टूटा।

    एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन

    • राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के लिए एयरपोर्ट तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की मौजूदगी सुनिश्चित करें।
    • कर्ब एरिया, सिटी साइड ट्रैफिक, कार पार्किंग एरिया की ट्रैफिक पुलिस और CISF की मदद से सख्त निगरानी, जिससे भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग रहे।
    • एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए स्टाफ और यात्री सिर्फ प्राइवेट वाहन या फिर अधिकृत टैक्सी सर्विस और ट्रांसपोर्ट सेवा का इस्तेमाल करना होगा। इसमें सीमित सीटिंग के साथ यात्रा करनी होगी।
    • फ्लाइट से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। जिन यात्रियों की अगले चार घंटों में फ्लाइट है, सिर्फ उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में अंदर जाने की इजाजत मिलेगी। यात्री मास्क, ग्लव्स जैसे इक्विपमेंट पहनें।
    • सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसे प्रवेश के समय ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट स्टाफ चेक करेंगे. हालांकि, आरोग्य सेतु ऐप 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं होगा।
    • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए यात्रियों को बैच में प्लेन से उतारने के लिए फ्लाइट में अनाउंसमेंट किया जाएगा।
    • सीक्वेंस के मुताबिक यात्रियों को प्लेन से बैच में उतारा जाएगा।
    • अराइवल गेट, एयरोब्रिज, कोच जैसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग मार्कर्स लगाए जाएंगे। एयरोब्रिज के एंट्री पॉइंट और बैगेज कलेक्शन समेत कई जगहों पर हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराया जाएगा।
    • यात्रियों से संपर्क की हर जगह पर एयरपोर्ट स्टाफ प्लेक्सीग्लास की शील्ड लगाएंगे।
    • सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बैगेज कलेक्शन पॉइंट पर स्क्वायर और सर्किल जैसा मार्कर बनाया जाएगा।

    बाहर का खाना ऑर्डर करने से डर रहे लोग, रेस्‍टोरेंट में भी महज कन्फेक्शनरी आइटम मांग रहे 

    नेपाल ने भारतीय सीमा से सटे जुल्लाघाट में बीओपी का किया उद्घाटन