Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Admission in MBPG College: एमबीपीजी कालेज की तीसरी सूची के प्रवेश बंद, अभी भी काफी सीटें खाली

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 11:51 PM (IST)

    Admission in MBPG College कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर मारामारी देखने को मिलती थी लेकिन इस बार अभी तक की स्थिति इसके उलट है। यही ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Admission in MBPG College एमबीपीजी कालेज में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Admission in MBPG College एमबीपीजी कालेज में तीसरी वरीयता सूची वाले विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। बुधवार को 226 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, जिसके साथ ही महाविद्यालय में प्रवेशार्थियों की संख्या 2618 पहुंच गई है।

    हालांकि, अब भी 502 सीटें खाली रह गई हैं। इसके अलावा एक हजार से अधिक विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक फीस जमा नहीं की है। जिसकी अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गई है। जिसके बाद खाली सीटों की संख्या और बढ़ सकती है।

    एमबीपीजी कालेज में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में प्रवेश के लिए 3120 सीटें निर्धारित की गई हैं। जिसमें बीए की 1360, बीकाम की 640, बीएससी मैथ वर्ग की 560 और बीएससी बायो वर्ग की 560 सीटें शामिल हैं।

    इस बार पहली वरीयता सूची वाले 730 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था, यह आंकड़ा दूसरी वरीयता सूची जारी होने के बाद भी सिर्फ 1895 ही रहा।

    तब 1225 सीटें खाली रह गई थी। ऐसे में तीसरी वरीयता सूची जारी कर प्रवेश शुरू किए गए। परंतु इसके बावजूद प्रवेशार्थियों की संख्या 2618 ही पहुंची। महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू होने के बावजूद विद्यार्थियों में प्रवेश को लेकर कोई विशेष रुचि देखने को नहीं मिल रही है।

    संस्कृत, गृह विज्ञान, संस्कृत और भूगोल जैसे विषय सबसे कम चुने

    कला संकाय में विद्यार्थियों ने प्राथमिकता से हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, इतिहास तथा राजनीति शास्त्र विषय का चयन किया है। जबकि शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत, संस्कृत तथा गृह विज्ञान को छात्र छात्राओं ने अपेक्षा से कम चुना।

    मनोविज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान तथा संगीत में बहुत कम में प्रवेश हुए। महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में बीए संकाय में प्रवेश की कोई संभावना रहती है तो छात्र छात्राओं को केवल उन्हीं विषयों में प्रवेश दिया जाएगा, जिनमें कम प्रवेश हुए हैं।

    प्राचार्य डा एनएस बनकोटी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अपने अभिलेखों के सत्यापन के बाद महाविद्यालय से एडमिशन वेरीफाई करा लिया है, उन्हें फीस जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।

    यदि विद्यार्थी फीस जमा नहीं करते हैं तो उनका प्रवेश निरस्त कर चौथी वरीयता सूची में चयनित अन्य विद्यार्थियों को उनकी जगह प्रवेश का अवसर दिया जाएगा। आज से विद्यार्थी क्यूआर स्कैनर सुविधा वाला अपना पहचान पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    महिला डिग्री कालेज में 27 से आफलाइन प्रवेश का भी मौका

    महिला डिग्री कालेज में 27 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए आफलाइन प्रवेश का मौका दिया जा रहा है। प्राचार्य डा. शशि पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश की इच्छुक छात्राएं कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 50 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करें और रसीद के साथ प्रवेश फार्म महाविद्यालय में जमा करवाएं। जिसके बाद सीट खाली होने की स्थिति में 29 अगस्त से प्रवेश देना शुरू किया जाएगा।

    महाविद्यालय में अब तक कला संकाय में 507 सीटों पर 179, वाणिज्य संकाय में सामान्य की 160 सीटों पर 58, आनर्स में 60 सीटों पर 36, विज्ञान संकाय में मैथ वर्ग के 160 सीटों पर 66 और बायो वर्ग में 160 सीटों पर 68 विद्यार्थियों के प्रवेश हो चुके हैं। अब भी 640 सीटें खाली चल रही हैं।

    कम अंक आने पर दोबारा कापी चेक कराने की मांग

    महिला डिग्री कालेज की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने कम अंक आने पर कापी की दोबारा जांच कराने की मांग की है।

    बुधवार को छात्राओं ने कालेज पहुंचकर प्राचार्य को बताया कि उनकी कक्षा में कई विद्यार्थी केमेस्ट्री विषय में फेल कर दिए गए हैं। यही नहीं फिजिक्स और मैथ में भी कम अंक दिए गए हैं। उन्होंने कापी की दोबारा जांच करवाने की मांग की है।