Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक अमले ने मल्लीताल के बाजारों से हटाया अतिक्रमण

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 13 Apr 2018 06:05 PM (IST)

    शहर के मल्लीताल चाट पार्क, भोटिया बाजार व तिब्बती बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान कटर मशीन के माध्यम से छत काटी गई।

    प्रशासनिक अमले ने मल्लीताल के बाजारों से हटाया अतिक्रमण

    नैनीताल, [जेएनएन]: शहर के मल्लीताल चाट पार्क, भोटिया बाजार व तिब्बती बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इससे व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है। 

    दरअसल मल्लीताल पंत पार्क पर जमे फड़ व्यवसाइयों को हटाने के लिए व्यापार मंडल ने आंदोलन किया तो जवाब में फड़ व्यवसाइयों ने पालिका में आरटीआई से जानकारी ले ली कि भोटिया बाजार, तिब्बती बाजार व चाट पार्क के 96 व्यापारियों ने तीन से छह फीट तक न केवल अतिक्रमण किया, बल्कि छज्जा भी डाल दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने कारवाई के लिए दबाव बढ़ाया। डीएम की बैठक में मामला उठा तो डीएम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। आज एडीएम हरवीर सिंह, पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, कर अधीक्षक लता, निरीक्षक अनुपमा, कोतवाल बीसी पंत समेत भारी पुलिस फोर्स व पालिका कर्मी मल्लीताल पहुंचे व अतिक्रमण हटाना शुरू किया। 

    पालिका की ओर से 96 दुकानदारों को नोटिस थमाया गया था। मगर उन्होंने अतिक्रमण नही हटाया। दुकानदार 24 घंटे की मोहलत मांगने लगे, लेकिन प्रशासन ने इन्कार कर दिया। कटर मशीन के माध्यम से छत  काटी गई। सख्ती के बाद दुकानदार अपने मजदूर लगा कर अतिक्रमण हटाने में जुट गए। 

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम पर हमला, एक घायल

    यह भी पढ़ें: जिला पंचायत के सदस्यों ने सीडीओ को बनाया बंधक