Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JantaCurfew : आज इन 14 पेट्रोल पंपों पर केवल आपात की स्थिति में ही मिलेगा तेल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Mar 2020 09:21 AM (IST)

    प्रधानमंत्री के जनता कफ्र्यू के आह्वान के चलते रविवार को हल्द्वानी लालकुआं कालाढूंगी क्षेत्र के 75 फीसद पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

    JantaCurfew : आज इन 14 पेट्रोल पंपों पर केवल आपात की स्थिति में ही मिलेगा तेल

    हल्द्वानी, जेएनएन : प्रधानमंत्री के जनता कफ्र्यू के आह्वान के चलते रविवार को हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी क्षेत्र के 75 फीसद पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। महज 14 पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे जिनमें केवल आपात परिस्थिति में ही पेट्रोल मिलेगा। इसके लिए भी पंप संचालकों को अफसरों की अनुमति लेनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय की ओर से इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया गया, जिसमें पंप स्वामियों से कहा गया है कि जनता कफ्र्यू के अपील के मद्देनजर हल्द्वानी, लालकुआं और कालाढूंगी क्षेत्र के 14 पेट्रोल पंपों को छोड़कर अन्य पेट्रोल पंप रविवार को पूर्णतया बंद रहेंगे। जिन पेट्रोल पंपों को खोलने की अनुमति दी गई है उनसे केवल आपातकाल की स्थिति में ही डीजल-पेट्रोल देने को कहा गया है। हालांकि, इसके लिए पंप संचालकों को पहले सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी या पूर्ति निरीक्षक से अनुमति लेनी होगी। हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी क्षेत्र में अलग-अलग तेल कंपनियों के 55 पेट्रोल पंप हैं।

    यहां खुले रहेंगे पेट्रोल पंप

    मैसर्स तेजा सिंह भसीन हल्द्वानी - नगर हल्द्वानी

    मैसर्स मथुरा प्रसाद एंड संस - नगर हल्द्वानी

    मैसर्स नारीमन एंड कंपनी - काठगोदाम

    मैसर्स जहारमल एंड संस - रामपुर रोड

    मैसर्स हिल्स व्यू सर्विस स्टेशन - बरेली रोड

    मैसर्स रॉयल फिलिंग स्टेशन लोहरियासाल - कालाढूंगी रोड

    मैसर्स हमारा पंप - लामाचौड़

    मैसर्स न्यू जनता सर्विस स्टेशन - लालकुआं

    मैसर्स सतवाल फिलिंग स्टेशन - ट्रांसपोर्ट नगर

    मैसर्स निवारण इंटरप्राइजेज - नवाबी रोड

    मैसर्स त्रिलोक सिंह एंड कंपनी - मोटाहल्दू बरेली रोड

    मैसर्स न्यू दुर्गा फिलिंग स्टेशन - कालाढूंगी

    मैसर्स गंगा फिलिंग स्टेशन - कालाढूंगी

    मैसर्स विनय फ्यूल स्टेशन - रुड़की कोटाबाग

    यह भी पढ़ें : सुशीला तिवारी के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे केन्या और कनाडा के पर्यटक 

    यह भी पढ़ें : कनिका के बाद डंपी ने बरती लापरवाही, सीमा सील होने के बाद भी उत्‍तराखंड में कैसे घुसे