Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus : नैनीताल जिले से अब तक 74 सैंपल जांच के लिए, 71 की रिपोर्ट निगेटिव

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:21 AM (IST)

    जिले में कोरोना की संदिग्धता के आधार पर भर्ती होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बाहर से आने वाले 106 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

    coronavirus : नैनीताल जिले से अब तक 74 सैंपल जांच के लिए, 71 की रिपोर्ट निगेटिव

    हल्द्वानी, जेएनएन : जिले में कोरोना की संदिग्धता के आधार पर भर्ती होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बाहर से आने वाले 106 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। वहीं नैनीताल जिले से अब तक 74 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस टेस्‍ट के लिए भेजे गए थे जिनमें 71 कर रिपोर्ट नगिेटिव आई है और तीन की प्रतीक्षा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भारती राणा ने बताया कि जिले से अब तक 74 सैंपल जांच के लिए राजकीय मेडिकल काॅलेज के वायरोलाॅजी लैब में भेजे जा चुके हैं। इसमें से 71 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह हम सभी के लिए राहत भरी खबर है। वहीं तीन लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। संदिग्धता के आधार पर क्वारंटाइन करने वालों की संख्या अब 106 हो गई है। इन सभी को मोतीनगर क्वारंटाइन सेंटर, रामनगर व टीआरसी भीमताल में रखा गया है। इन लोगों पर डॉक्टर न‍िगरानी रखे हुए हैं। भोजन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस भी लगी हुई है। वहीं एसटीएच में चार और रामनगर चिकित्सालय में एक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सभी के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में प्रदेश भर से 44 सैंपल की जांच की गई। सभी की र‍िपोर्ट निगेटिव है।

    यह भी पढें

    प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा, बाहर से आने वालों को करें क्वारंटाइन 

    मुश्किल वक्‍त में रिश्तेदारों ने ठुकराया तब खाकी ने कहा हम खिलाएंगे 

    comedy show banner