Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं में लंबे समय से गैर हाजिर रहने वाले 15 एलटी शिक्षक बर्खास्त nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2020 06:19 PM (IST)

    कुमाऊं मंडल में अर्से से गैर हाजिर 15 एलटी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया। जबकि चार वगायब शिक्षक ड्यूटी पर लौट आए। एक शिक्षिका का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

    कुमाऊं में लंबे समय से गैर हाजिर रहने वाले 15 एलटी शिक्षक बर्खास्त nainital news

    नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं मंडल में अर्से से गैर हाजिर 15 एलटी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया। जबकि चार वगायब शिक्षक ड्यूटी पर लौट आए। एक शिक्षिका का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दरअसल जागरण के संवाददाता की ओर से आरटीआइ में मांगी गई सूचना पर अपर शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती की ओर से अर्से से गैर हाजिर शिक्षकों की सेवा समाप्ति का ब्यौरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी सेवा की गई समाप्‍त

    ब्यौरे के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में जीआइसी राइआगर की एकता कौटनाला, राउमावि धाराकौली के हिमांशु अग्रवाल, जीआइसी बांसबगड़ के राजेश कुमार, राउमावि आम थल के मुकेश, जीआइसी मवानी दवानी के राजेंद्र प्रसाद, अल्मोड़ा जिले में जीआइसी में महतगांव की कविता त्रिपाठी, राउमावि पनघट की शोभा बिष्ट, जीजीआइसी स्याल्दे की सोनी पंत, जीआइसी झीपा अनुपम चौहान, राउमावि लालनगरी अल्मोड़ा की रुचिका, ऊधमसिंह नगर जिले में जीआइसी देवरी खटीमा के वीरपाल, राकउमावि गढ़ीनेगी की कनिका अग्रवाल, नैनीताल जिले में जीजीआइसी भटेलिया की बंदना जोशी, राउमावि सौड़ के अनिल गडिय़ा की लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्त की गई।

    इनके बारे में भी जान लीजिए

    लंबे समय से गैर हाजिर जीआइसी नगरखान अल्मोड़ा के योगेश तिवारी, जीआइसी पीपली के सुरेश सार्की, राउमावि डांडा ककनई नई बुड़म चम्पावत के दिनेश गिडवानी, जीजीआइसी पिथौरागढ़ की नीमा जोशी ने 2018 में कार्यभार ग्रहण कर लिया। जीआइसी रुद्रपुर के शिवकुमार पांडे 2014 में रिटायर हो गए। जबकि जीआइसी भिकियासैंण की ममता भट्ट का मामला अदालत में विचाराधीन है। इसके अलावा जीआइसी भैसोली द्वराहाट में तैनात मोहन गिरी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

    खुद व पति की गंभीर बीमारी की वजह से मांगा तबादला

    एडी माध्यमिक कार्यालय ने जवाब दिया है कि कुमाऊं मंडल में रीतू शर्मा, बबिता, शालिनी शर्मा, लीला बसनाल, अरुणा पांडे, गंगा कांडपाल, सुमन बिष्ट, नीलिमा शर्मा, संगीता अनूप देवराड़ी, कमला पंत व कविता गुरुरानी आदि शिक्षिकाओं ने खुद या पति की गंभीर बीमारी तथा दो शिक्षिकाओं ने दिव्यांग होने की वजह से तबादले के लिए आवेदन किया है।

    यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि ने बनाई ई-लाइब्रेरी, अपलोड की 1.60 लाख किताबें, इस वेबसाइट पर देखें

    यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में पूर्व मुख्मंत्रियों का बकाया माफ करने संबंधी अध्यादेश को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई