प्राइवेट परीक्षा छिनी तो कुमाऊं विवि को 15 करोड़ का घाटा
संवाद सहयोगी, नैनीताल: कुमाऊं विवि से प्राइवेट परीक्षा मुक्त विवि को सौंप दी गई तो इससे विवि को साला
संवाद सहयोगी, नैनीताल: कुमाऊं विवि से प्राइवेट परीक्षा मुक्त विवि को सौंप दी गई तो इससे विवि को सालाना 15 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। शासन द्वारा इस आय को घटाते हुए विवि को अनुदान प्रदान किया जाता है।
मंगलवार को डीएसबी शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ व कुमाऊं विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने कुलाधिपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि विवि के पास व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क के अलावा आय के अन्य स्रोत नहीं है। जब तक शासन विवि की मांग के अनुरूप शत प्रतिशत बजट आवंटन नहीं करता तब तक प्राइवेट परीक्षा का जिम्मा दूसरे विवि को सौंपना उचित नहीं है। ज्ञापन में अध्यक्ष कुंवर सिंह जलाल, दीपक बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट, नवल किशोर बिनवाल के हस्ताक्षर शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।