Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर दोस्ती कर शादीशुदा महिला के घर घुसा युवक, दुष्कर्म की कोशिश

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 11 Sep 2018 07:08 PM (IST)

    पहले तो युवक ने महिला से फेसबुक पर दोस्ती की। जिसके बाद एक दिन वो अचानक महिला के घर में घुस गया और उससे दुष्कर्म की कोशिश की।

    फेसबुक पर दोस्ती कर शादीशुदा महिला के घर घुसा युवक, दुष्कर्म की कोशिश

    हरिद्वार, [जेएनएन]: फेसबुक पर एक शादीशुदा महिला से दोस्ती करने के बाद युवक उसके घर में आ घुसा। आरोप है कि युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। विरोध करने पर महिला और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के छपार थानाक्षेत्र में गांव रेता नगला निवासी सुशील कुमार हरिद्वार में पदार्था क्षेत्र की एक कंपनी में काम करता है। फेसबुक पर उसकी मुलाकात ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की विवाहिता से हुई। दोनों के बीच दोस्ती होने पर बातचीत होने लगी। संयोग की बात यह है कि विवाहिता का मायका भी मुजफ्फरनगर क्षेत्र में है। इसलिए दोनों के बीच घनिष्ठता हो गई।

    इस बीच सुशील अचानक महिला के घर आ पहुंचा। आरोप है कि सुशील ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर परिवार के लोग आ पहुंचे। उन्होंने युवक को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली गलौच व मारपीट करते हुए धमकी गई। हंगामा बढऩे पर आरोपित भाग खड़ा हुआ। तब महिला के परिजनों ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआइ संजीव थपलियाल ने बताया कि सुशील अविवाहित है। वह किराये में रहता है।  विवाहिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से किया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: सिपाही पति ने दिया तलाक, ससुर-देवर ने बहू से किया दुष्कर्म