कोतवाल साहब, मेर पति को दूसरी महिला से बचा लो
हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर एक महिला ने पुलिस से गुहार लगार्इ है। महिला ने कहा कि उसका पति किसी दूसरी औरत के प्रेम जाल में फंसा है, उसे बाहर निकाल लीजए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंची। महिला का कहना था कि सका पति दूसरी महिला के चक्कर में फंसा है। उसे महिला से बचा लीजिए। इस पर पुलिस ने पति और प्रेमिका के पति को बुलाकर पत्नी के सामने ही जमकर फटकार लगाई है।
ज्वालापुर कोतवाली पहुंची पीठ बाजार निवासी एक महिला ने कोतवाल अमरजीत सिंह को समस्या बताते हुए कहा कि मेरा पति सुभाषनगर कॉलोनी निवासी एक महिला के प्रेमजाल में फंसा हुआ है। उसने आरोप लगाया कि पति उसके साथ मारपीट भी करता है। उस महिला से लगातार फोन पर बातें करता है। मना करने पर मुझे घर से निकालने की धमकी देता है।
पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर उसके पति सुभाष को बुलवाया। साथ ही जिस महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग बताया गया, उसके पति को भी बुलवाया गया।पुलिस ने दोनों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस ने महिला के पति को चेतावनी दी कि अगर उसने अपनी पत्नी को नहीं समझाया तो प्रेमी के साथ उसे भी जेल भेजा जाएगा। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों को फिलहाल चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।