Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार सत्‍संग में आई महिला संदिग्‍ध परिस्थितियों में लापता

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 07:50 PM (IST)

    हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में सतपाल महाराज के सत्संग में आई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के भाई ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: बीस सितंबर को प्रेमनगर आश्रम में सतपाल महाराज के सत्संग में आई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के भाई ने ज्वालापुर कोतवाली में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।

    सहारनपुर यूपी के ननोता निवासी प्रेमवती पत्नी सीताराम बीती 20 सितंबर को प्रेमनगर आश्रम में सतपाल महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सत्संग में आई थी। 21 सितंबर को सत्संग समाप्त हो गया था। उसके बाद घर वापस ना आने पर परिजनों को चिन्ता हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-जंगल से चारा लेकर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में गिरी, लापता


    इस पर आज सुबह महिला का भाई नत्थूराम हरिद्वार पहुंचा और प्रेमनगर आश्रम में महिला की बाबत जानकारी ली तो वहां से 22 सितंबर को ही महिला के जाने की बात कही गई। इसके बाद महिला के भाई ने ज्वालापुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। एसएसआई कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

    पढ़ें:-नैनीताल के शहीद सैनिक स्कूल से दो नाबालिग छात्र हुए लापता, देहरादून में मिले