Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक ने स्कूटी पर मारी टक्कर, महिला की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और युवक घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ट्रक ने स्कूटी पर मारी टक्कर, महिला की मौत

    हरिद्वार, [देहरादून]: देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और युवक घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी के अनुसार अनीता नेगी (30 वर्ष) पुत्री गुलाब सिंह नेगी निवासी सुनार गांव अठुरवाला भानियावाला देहरादून निवासी किसी काम से हरिद्वार जा रही थी। भानियावाला से उसने स्कूटी से हरिद्वार जा रहे युवक किसन लाल (33 वर्ष ) पुत्र दिलदास निवासी बवसारी धनारी उत्तरकाशी से लिफ्ट ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बागेश्वर में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत

    यह युवक शिवमूर्ति हरिद्वार में रह रहा है। दोनों जैसे ही हरिद्वार हाइवे स्थित सर्वानंद घाट के पास पहुंचे तो रुड़की की ओर से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक ने स्कूटी पर सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी।

    यह भी पढ़ें: पार्किंग में सो रहे दो युवकों को वाहन ने कुचला, एक की मौत

    इससे अनीता नेगी सड़क पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, किसन पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में कार खाई में गिरी, पांच लोग घायल

    सूचना पर मौके पर पहुंचे रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी कुलेंद्र सिंह रावत ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही 108 के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया है। जहां उसकी उपचार चल रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया की चालक ने अपना नाम अनिल पुत्र रामपाल निवासी चमरीखेडा फतेहपुर सहारनपुर यूपी बताया है।

    यह भी पढ़ें: टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत

    यह भी पढ़ें: शिक्षिका को कैश वैन कुचला, अस्पताल में मौत