नाश्ते में देरी पर गुस्साए पति ने की गाली-गलौज, पत्नी का खौला खून; नाखूनों से चेहरे व गर्दन का किया बुरा हाल
Wife Beaten Husband पत्नी ने पति को नाखूनों से चेहरा और गर्दन बुरी तरह से नोंच डाला। गुस्से में पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी। मामला कोतवाली पहुंचादोनों ही पक्ष एक दूसरे पर गाली गलौज करने और मारपीट करने के आरोप लगाने लगे। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।
जागरण संवाददाता, रुड़की। Wife Beaten Husband: तेलीवाला गांव में एक पति ने पत्नी से गाली गलौज कर दी। इस बात से गुस्साई पत्नी ने पति को जमकर पीटा। पत्नी ने पति को नाखूनों से बुरी तरह से नोंच डाला। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से उसे बचाया।
इस मामले में दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर हंगामा हो गया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव निवासी एक व्यक्ति राज मिस्त्री है। बुधवार की सुबह उसे काम पर जाना था। सुबह के समय पत्नी को नाश्ता बनाने में देरी हो गई। इस बात को लेकर पति ने नाराजगी जताई और गाली गलौज कर दी। पत्नी ने गाली गलौज का विरोध कर दिया। इसे लेकर इनके बीच नोकझोंक हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का मेरु पर्वत... जो सुनाता है कत्यूरी शासक, मल्ल व चंद राजवंश की गौरवगाथा
चेहरे और गर्दन को नाखूनों से नोंचा
आरोप है कि गाली गलौज करने से गुस्साई महिला ने पति की पिटाई कर दी। पत्नी ने पति को जमकर पीटा। यहीं नहीं उसने उसके चेहरे और गर्दन को नाखूनों से बुरी तरह से नोंच दिया। शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। इन्होंने किसी तरह से बीच बचाव किया।
इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली गंगनहर पहुंच गये। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर गाली गलौज करने और मारपीट करने के आरोप लगाने लगे। दोनों के बीच कोतवाली में ही नोकझोंक होने से हंगामा हो गया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।
शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
भगवानपुर। एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती ने युवक के परिवार के सामने इस बात का विरोध जताया तो आरोप है कि उनके घर में घु़सकर हमला किया गया। युवती और उसके परिवार के लोगों को धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में युवक पर दुष्कर्म और उसके परिवार पर घर में घुसकर हमला करने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि नासिर निवासी गजरपुर ,थाना झिझाना, जिला शामली, उप्र एवं हाल निवासी सिसौना का उसकी बेटी से परिचय हुआ। आरोप है कि नासिर ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक बार बार उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।
हाल ही में उसकी बेटी ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह इंकार करने लगा। पीड़िता ने आरोपित के सिसौना स्थित घर जाकर नासिर की करतूत उसके परिवार के को बताई।
आरोप है कि नासिर के परिवार के लोगों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपित के परिवार के लोग पीड़िता के घर पहुंच गये और उन पर हमला कर दिया। यहीं नहीं आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी देने के बाद आरोपित फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।