Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VP Dhankar Haridwar Visit: आज धर्मनगरी हरिद्वार आ रहे हैं उपराष्ट्रपति धनखड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद तो कई रूट हुए डायवर्ट

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    VP Dhankar Haridwar Visit उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 23 दिसंबर यानी आज हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति आज हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

    ऑनलाइन डेस्क, हरिद्वार। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 23 दिसंबर यानी आज हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। आज पुलिस महानिदेशक ने कार्यक्रम स्थल और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन रूटों को किया गया डायवर्ट

    भानियावाला फ्लाईओवर से हरिद्वार की ओर जाने वाहनों को भानियावाला फ्लाईओवर पर रोका जाएगा। ऋषिकेश से नेपाली फार्म की ओर आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म पर रोका जाएगा। साथ ही ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से बाया चीला होते हुए हरिद्वार की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।

    चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे जवान

    जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियां परखने के लिए कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने आइजी गढ़वाल करन सिंह नाग्नयाल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के साथ रूट का जायजा लिया और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और हरिहर आश्रम कनखल का भ्रमण करते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

    यह भी पढ़ें- Kedarkantha: हिमालय की गोद में बसी है ये खूबसूरत जगह, बर्फबारी के बीच स्वर्ग सा रहता है नजारा; उमड़े पर्यटक

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand: जेई परीक्षा की आ गई तारीख, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तैयारियां पूरी; यहां पढ़ें पूरा कार्यक्रम