Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Price Hike in Uttarakhand: सब्जियों के दाम में आया भारी उछाल, दुकानदार बोले- 'साहब! अब सब्जी के साथ मुफ्त धनिया-मिर्च मत मांगो'

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 09:30 AM (IST)

    Vegetable Price Hike in Uttarakhand वर्षाकाल शुरू होने के बाद सब्जियों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो माह में सब्जियों के दाम में भारी उछाल देखने को मिला है। बाजार में सब्जियों में महंगाई का आलम यह है कि दुकानदारों को ग्राहकों से बोलना पड़ रहा है साहब! अब सब्जी के साथ मुफ्त धनिया-मिर्च मत मांगो।

    Hero Image
    Vegetable Price Hike in Uttarakhand: लोगों ने अधिकांश महंगी सब्जियों से किनारा कर लिया

    संवाद सहयोगी, जागरण, रुड़की। Vegetable Price Hike in Uttarakhand: पिछले दो माह में सब्जियों के दाम में भारी उछाल देखने को मिला है। इससे आमजन का बजट गड़बड़ा गया है, तो सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं।

    वजह यह कि लोगों ने अधिकांश महंगी सब्जियों से किनारा कर लिया है और शहर की सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए भी कम ही लोग पहुंच रहे हैं। सब्जियों में महंगाई का आलम यह है कि दुकानदारों को ग्राहकों से बोलना पड़ रहा है, 'साहब! अब सब्जी के साथ मुफ्त धनिया-मिर्च मत मांगो।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी

    वर्षाकाल शुरू होने के बाद सब्जियों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। तकरीबन हर वर्ष ही इस दौरान सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार कुछ सब्जियों के दाम कई गुना तक बढ़ गए हैं।

    आगे भी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसा इसलिए कि आगामी 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरान कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, जिससे सब्जियों की आवक घट जाती है।

    दाम बढ़ने से मंडी में सन्नाटा

    सब्जियों के बढ़े दाम का असर शहर की सब्जी मंडी में साफ नजर आ रहा है। सब्जी विक्रेता मोहम्मद इमरान ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने से मंडी में सन्नाटा पसर गया है। इससे उनकी आय भी घट गई है।

    पहले लोगों को सब्जी के साथ मुफ्त धनिया-मिर्च दे देते थे, लेकिन अब साफ मना करना पड़ रहा है। इससे कई लोग नाराज भी हो जाते हैं, लेकिन क्या करें धनिया-मिर्च भी इतना महंगा हो गया है कि मुफ्त देना संभव नहीं।

    सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो में)

    • सब्जी, दो महीने पूर्व, वर्तमान
    • टमाटर, 30, 100
    • धनिया, 100, 300
    • लौकी, 20, 40
    • लहसुन, 200, 300
    • अदरक, 150, 300
    • नीबू, 90, 160
    • भिंडी, 35, 60
    • बैंगन, 35, 50
    • प्याज, 30, 50