Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price Hike: सब्जियों की कीमतों में क्यों हो रहा इजाफा? महंगाई की मार से गड़बड़ा रहा रसोई का बजट

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 05:48 PM (IST)

    देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही ओडिशा में सब्जियों के दाम (Vegetables Price Hike) बढ़ रहे हैं। इससे लोगों की रसोई के बजट पर असर पड़ने लगा है। बारिश के मौसम की शुरुआत में इस तरह की स्थिति से आगे आने वाली परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। बहरहाल इस मामले में प्रशासनिक कोशिशें भी थोथी साबित हुई हैं।

    Hero Image
    बारिश के मौसम में सब्जियों के दाम बढ़े।

    जाटी, संबलपुर/राजगांगपुर। Vegetables Price Hike देश में आमचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से बढ़ती महंगाई को लेकर देश की जनता त्रस्त है। खाद्यान्न से लेकर सब्जियों के दाम और मोबाइल रिचार्ज में अचानक से अहेतुक वृद्धि हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी व्यापारियों ने बढ़ती कीमत पर सफाई देते हुए बताया है कि देश के विभिन्न प्रदेशों में भीषण बारिश की वजह से सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है।

    सब्जियों की आवक नहीं होने से कीमत बढ़ती जा रही है। पिछले करीब पांच सप्ताह के दौरान देश के अन्य शहरों की तरह संबलपुर में भी लोग इस महंगाई की मार झेलने को मजबूर हैं। महंगाई की इस मार से रसोई का बजट तक गड़बड़ाने लगा है।

    सब्जियों की कीमत पर नियंत्रण के लिए वर्षों पहले संबलपुर नगरपालिका परिषद (Sambalpur Municipal Council) की ओर से दिखावे की कोशिश करते हुए गोलबाजार सब्जी मंडी (Vegetable Price In Mandi) के आसपास बोर्ड लगाए गए थे।

    कुछ ही महीनों के बाद इस कोशिश की हवा निकल गई। लगाए गए बोर्ड में अब जंग लग चुकी है और इस और ध्यान देने की किसी को फुर्सत भी नहीं।

    राजगांगपुर में सब्जियों का भाव

    सब्जी वर्तमान दर पहले की दर
    टमाटर 60 रुपये किलो 30 रुपये किलो
    भिंडी 80 रुपये किलो 40 रुपये किलो
    परवल 80 रुपये किलो 40 रुपये किलो
    बीन्स 250 रुपये किलो 80 रुपये किलो
    शिमला मिर्च 120 रुपये किलो 70 रुपये किलो
    बरबट्टी 60 रुपये किलो 30 रुपये किलो
    लहसुन 250 रुपये किलो 80 रुपये किलो
    आलू 35 रुपये किलो 20-25 रुपये किलो
    प्याज 40 रुपये किलो 25 रुपये किलो

    संबलपुर का बाजार भाव

    सब्जी वर्तमान दर
    टमाटर 80 रुपये प्रति किलो
    बैंगन 60 रुपये प्रति किलो
    आलू 35-40 रुपये किलो
    मूली 80 रुपये प्रति किलो
    ग्वार फली 160 रुपये प्रति किलो
    धनिया पत्ता 400 रुपये प्रति किलो
    हरी मिर्च 200 रुपये प्रति किलो
    परवल 60-70 रुपये प्रति किलो
    फूलगोभी 80-100 रुपये किलो
    बंद गोभी 40 रुपये प्रति किलो

    अन्य सब्जियों के दाम भी वर्तमान में आसमान छू रहे हैं।

    यह भी पढ़ें

    Vegetable Price Hike: पहले गर्मी और अब बारिश की मार से बढ़ गए सब्जियों के भाव, आगे भी नरमी के नहीं हैं कोई आसार

    वर्तमान संबलपुर में खाद्य पदार्थों की कीमत

    सरसों तेल 140 रुपये प्रति लीटर
    रिफाइंड तेल 100 रुपये प्रति लीटर
    अरहर दाल 180 रुपये प्रति लीटर
    मूंग दाल 120 रुपये प्रति लीटर
    मसूर दाल 100 रुपये प्रति लीटर
    चीनी 42 रुपये प्रति किलो

    यह भी पढ़ें

    Vegetable Price Hike: काम नहीं आई ऑपरेशन ग्रीन स्कीम, आलू, प्याज और टमाटर ने बढ़ाई सरकार की टेंशन