विभिन्न सामाजिक संगठन जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आए Haridwar News
लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। वो खाना के साथ सेनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करा रहे हैं।
हरिद्वार, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। वो न सिर्फ लोगों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि सेनिटाइजर और मास्क देकर उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहे हैं।
बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी ने गरीबों को भोजन कराया। इस दौरान पंकज अग्रवाल, निक्कू, राजा, स्वामी गोपालदास आदि मौजूद रहे। हेल्पिंग हैंड सोसायटी ने पुलिस पिकेट पर भोजन वितरित किया। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंद सिंह ने अखाड़े में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया। इस मौके पर महंत सतनाम सिंह, महंत अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
बहादराबाद डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने 251 खाद्य सामग्री के पैकेट अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को दिए। बीइंग भगीरथ फाउंडेशन के संयोजक शिखर पालीवाल के नेतृत्व में गरीबों को भोजन के पैकेट बांटे गए।
लालढांग क्षेत्र में हरिद्वार ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि शीशपाल पोखरियाल व रमेश जोशी ने ग्राम चिड़ियापुर में मजदूर परिवारों को पांच किलो आटा और पांच किलो चावल बांटा। लक्सर के राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि शुगर मिल के कार्मिकों ने वेतन से दो लाख 11 हजार 834 रुपये एकत्रित कर एसडीएम पूरण सिंह राणा को सीएम राहत कोष के लिए दी है।
जरूरतमंदों की सेवा ही नारायण सेवा
श्री दंडी स्वामी जय नारायण आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व पालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह को श्री राधाकृष्ण धाम व थानाराम आश्रम अन्न क्षेत्र में प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान के लिए 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, रोहित नेगी, अनुज चौहान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: उज्ज्वला सिलेंडर की मुफ्त डिलीवरी के कड़े नियम, भरवाना होगा फॉर्म Dehradun News
ग्रामीणों को बांटे सेनिटाइजर व मास्क
ग्राम बहादुरपुर खादर में देव उत्थान समिति के सदस्य पंकज कुमार के सहयोग से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रोहित, सौरभ, आशु, अंकज, अंकित, निशांत, शुभम, निखिल, संदीप आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।