Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्‍सर में दो युवकों को गोली मारी, एक की मौत; एक की हालत गंभीर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 01:02 PM (IST)

    लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ा गांव में दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी गई। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है

    Hero Image
    लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ा गांव में दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी गई। मौके पर मौजूद पुलिस टीम।

    संवाद सूत्र, लक्सर: लक्सर कोतवाली के बसेड़ा खादर गांव में रंजिश के चलते हमलावरों ने बाइक सवार दो युवकों पर तमंचों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। कनपटी पर गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जान बचाकर भाग रहे दूसरे युवक की पीठ पर दो गोलियां लगी। हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपित मौके से असलाह लहराते हुए भाग निकले। घटना के बाद स्वजन घायल युवक को अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर एसपी देहात, एएसपी व कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है, तनाव के चलते क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। लक्सर कोतवाली के बसेड़ा गांव निवासी राजेश का गांव के ही कुछ व्यक्तियों के साथ विवाद चल रहा है। सोमवार की सुबह राजेश का बेटा दीक्षित व राजेश के साले का लड़का जैकी बाइक पर दवाई लेने के लिए बहादरपुर गांव गए थे। लौटते समय जब वह गांव के समीप पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाकर मौजूद आरोपितों ने उन्हें रोक लिया। अभी वह कुछ समझ पाते कि उन्होंने तमंचों से दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जैकी को तीन गोलियां लगी। इनमें एक गोली उसकी कनपटी पर लगी और मौके पर ही छटपटाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई, जबकि दीक्षित ने जान बचाने को भागने का प्रयास किया। हमलावरों ने दौड़ाकर उस पर भी गोलियां चलाई दो गोलियां उसकी पीठ में लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद हमलावर मौके से असलाह लहराते हुए भाग निकले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: रुड़की में महिला अधिवक्‍ता को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली Roorkee News

    गोलियां की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और युवकों के स्वजन भी मौके पर आ गए। आननफानन दीक्षित को अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी राजन सिंह, सीओ मंगलौर चंदन सिंह बिष्ट व कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के स्वजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस टीमें आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई हैं। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    यातायात नियमों में सख्ती, जानें क्या है नए नियम