हरिद्वार में सूखी नदी में बही पानीपत के श्रद्धालुओं की दो गाड़ियां, जा पहुंची हरकी पैड़ी के पास
हरिद्वार में सूखी नदी में श्रद्धालुओं के दो वाहन बह गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि वाहन हरकी पैड़ी के पास गंगा के बीच में पहुंच गए। बता दें कि आज बुधवार को पानीपत के दो परिवार गंगा दर्शन को हरिद्वार आए हुए थे।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार पहुंचे पानीपत के श्रद्धालुओं की कार सूखी नदी से बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गई। श्रद्धालुओं ने अपनी कार उत्तरी हरिद्वार की सूखी नदी में खड़ी की थी। दोपहर के समय हरिद्वार में मूसलधार बारिश हुई। जिससे सूखी नदी में पानी का सैलाब आ गया।
उत्तरी हरिद्वार की सूखी नदी आम दिनों में सूखी रहती है। इसलिए आसपास के ट्रैवल्स कारोबारी और बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियां सूखी नदी में खड़ी कर देते हैं। करीब एक माह पहले भी अपने दिवंगत स्वजन के अंतिम संस्कार में आए टिहरी के एक परिवार की कार सूखी नदी से बहकर गंगा में पहुंच गई थी। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि नरेंद्र कुमार निवासी पुराना औद्योगिक क्षेत्र पानीपत हरियाणा से अपने परिवार के साथ बुधवार को गंगा दर्शन के लिए कार से हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार सूखी नदी में खड़ी की और पूरा परिवार होटल चला गया। तभी दोपहर के समय मूसलधार बारिश के दौरान जंगल से पानी का तेज बहाव आया और कार बह गई। पानी का बहाव तेज होने के चलते कार बहकर कुछ मिनट में ही हरकी पैड़ी पहुंच गई। हरकी पैड़ी पर जल का बहाव तेज है, पर गहराई ज्यादा नहीं है। इसलिए कार हरकी पैड़ी के ठीक सामने गंगा के बीचों-बीच टापू पर अटक गई। सूचना पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी जल पुलिस के गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे। कार काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आम दिनों में यह नदी रहती है पूरी तरह सूखी
बता दें कि उत्तरी हरिद्वार की सूखी नदी में अक्सर बरसात में ही पहाड़ की तरफ से पानी बहकर आता है। आम दिनों में यह नदी पूरी तरह सूखी रहती है। इसलिए आसपास के ट्रैवल्स कारोबारी और बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को सूखी नदी में खड़े कर देते हैं। करीब एक माह पहले भी अपने दिवंगत स्वजन के अंतिम संस्कार में आए टिहरी के एक परिवार की कार सूखी नदी से बहकर गंगा में पहुंच गई थी।
गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार आया हुआ था पानीपत का परिवार
इस संबंध में शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पानीपत पुराना औद्योगिक क्षेत्र से नरेंद्र का परिवार बुधवार को गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार आया हुआ था। शहर में मूसलधार बारिश होने के दौरान ही जंगल की तरफ से भारी मात्रा में बरसाती पानी बहकर सूखी नदी में आ गया और दोनों गाड़ियों को बहाकर गंगा में ले गया है। पुलिस टीम वाहन को नदी से निकाले का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।