निर्मल अखाड़े में आधी रात को हुआ घमासान, दो संत घायल; पुलिस तैनात
निर्मल अखाड़े में आधी रात को घमासान हो गया। दूसरे गुट को बाहर निकाला गया। इस दौरान गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट में दो संत घायल हो गया।
हरिद्वार, जेएनएन। निर्मल अखाड़े में आधी रात को घमासान हो गया। दूसरे गुट को बाहर निकाला गया। इस दौरान गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट में दो संत घायल हो गया। विवाद बढ़ने पर फिर से पुलिस बल तैनात है।
श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा की एक्कड़ गांव स्थित शाखा की संपत्ति को लेकर श्रीमहंत ज्ञानदेव पक्ष और महंत प्रेमदास पक्ष के बीच करीब एक माह से विवाद बना हुआ है। एक्कड़ शाखा के अधीन बाग, खेत आदि की रखवाली कई साल से महंत प्रेमदास करते आ रहे थे। श्रीमहंत पक्ष का आरोप है कि पावर ऑफ अटॉर्नी रद होने के बाद भी प्रेमदास ने जबरन कब्जा जमाया हुआ।
10 दिन पहले दोनों पक्ष आमने-सामने आने पर अखाड़े में पीएसी तैनात कर दी गई थी। बाद में विवाद पर फैसला आम सभा के हाथ में छोड़ने और स्नान पर्व पर ज़रूरत पड़ने पर फोर्स हटा लिया गया था। बीती रात करीब डेढ़ बजे श्रीमहंत पक्ष ने अखाड़े में मौजूद महंत प्रेमदास के समर्थकों को बाहर खदेड़ दिया। उनके बीच धक्का-मुक्की हुई। गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट से दो संतो के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है।
अखाड़े में जिस समय यह विवाद हुआ, दो पुलिसकर्मी भी तैनात थे, लेकिन संतों की संख्या ज्यादा होने के कारण उनकी एक न चली। पुलिसकर्मियों की सूचना पर पथरी थाने की पुलिस आनन-फानन में अखाड़ा पहुंची, लेकिन तब तक महंत प्रेमदास के समर्थक संतों को बाहर निकाला जा चुका था। महंत प्रेमदास एक-दो दिन से बाहर गए हुए हैं। उनके समर्थकों ने फोन पर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। विवाद तूल पकड़ने से अखाड़े में दोबारा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।