पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन महिलाओं समेत 12 घायल
रुड़की में देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से तीन महिलाओं सहित 12 लोग घायल हुए हैं।
रुड़की, जेएनएन। पुरानी रंजिश को लेकर देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से तीन महिलाओं सहित 12 लोग घायल हुए हैं। घायल का उपचार सिविल अस्पताल रुड़की में कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली रुड़की में तहरीर दी है।
कोतवाली रुड़की अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव निवासी पंकज और सचिन आपस में रिश्तेदार है, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते बुधवार रात को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तनातनी और गाली-गलौज हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट होने की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर दोनों पक्षों ने मारपीट बंद कर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एक पक्ष के पंकज, बबलू, बबली, माया, विनोद, गोवर्धन व लखमीरा और दूसरे पक्ष्ज्ञ के सचिन, राजू, लता, राकेश और मुकेश को चोट आई हैं। सभी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल रुड़की में कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल चल रही है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: कार और बाइक की भिड़ंत के बाद हंगामा, पुलिस से भी हाथापाई
यह भी पढ़ें: बच्चों के विवाद में कूदे बड़े, जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी; दो घायल
यह भी पढें: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की हालत गंभीर
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।