गौशाला में खेल रहे थे तीन बच्चे, पुआल में आग लगने से दो की मौत
गौशाला में तीन बच्चे खेल रहे थे। पुआल में आग लग जाने से दो की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची आग से बचने में कामयाब रही।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा नकीबपुर गांव में एक पशु शाला के पास तीन बच्चे खेल रहे थे। अचानक पुआल (घास का गठ्ठर) में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ग्रामीण शेरसिंह के बेटे कन्हैया (3 वर्ष) और रिश्तेदारी में आई सना (4 वर्ष) की मौत हो गई।
मामला उस समय हुआ जब दोनों बच्चे आग से बचने को पास में ही पड़ी चारपाई में रखे लिहाफ में घुस गए। जिसे आग की चपेट में आने उसकी मौत हुई। जबकि हादसे में कन्हैया की बहन खुशी मौके से बचकर निकल गई।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में साबुन की फैक्ट्री में लगी आग, समय पर पाया काबू
ग्रामीण शेर सिंह के बेटे और उसके रिश्तेदार की बच्ची की मौत की खबर की ग्राम प्रधान यह पुष्टि की है। हालांकि देर रात तक यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।