राजाजी टाइगर रिजर्व में दो हाथियों की करंट लगने से मौत
राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में हाथी व हाथी के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई।
हरिद्वार, [जेएनएन]: राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में हाथी व हाथी के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार रात की है। हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हाथी और हाथी के बच्चे की मौत हो गई।
पढ़ें: ट्रेन से कटकर काशीपुर में हाथी की मौत
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पढ़ें: दून की प्रसिद्ध बासमती की महक से बहक रहे गजराज, कर रहे ऐसा..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।