Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 माह की जुड़वा बच्चियों की हत्‍या से दहला हरिद्वार, देखभाल नहीं कर पा रही थी मां; रजाई से मुंह दबाकर मार डाला

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 02:17 PM (IST)

    Twin Murder in Haridwar हरिद्वार के ज्वालापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने अपनी ही छह महीने की जुड़वां बच्चियों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि कम उम्र होने के कारण मां उनकी देखभाल नहीं कर पा रही थी जिससे परेशान होकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

    Hero Image
    Twin Murder in Haridwar: एक मां ने अपनी ही छह महीने की जुड़वां बच्चियों की हत्या कर दी. Jagran

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Twin Murder in Haridwar: ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में छह माह की जुड़वा बच्चियों की हत्या उनकी ही मां ने की थी। पुलिस ने आरोपित मां को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया है। पड़ताल में सामने आया कि कम उम्र होने के चलते मां उनकी देखभाल नहीं कर पा रही थी। इसलिए परेशान होकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि महेश सकलानी निवासी हवेली चंबा यहां सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। ज्वालापुर के धीरवाली के पास एक उन्होंने किराए पर मकान लिया हुआ है। छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था।

    यह भी पढ़ें- होली पर पैक रहेगा Nainital, आप भी प्‍लान कर रहे हैं ट्रिप तो जल्‍दी करें; होटलों में 70 प्रतिशत रूम बुक

    आरोपित मां। जागरण

    चिकित्सकों ने बच्चियों को घोषित कर दिया मृत

    गुरुवार की सुबह महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए। पत्नी शिवांगी का कहना था कि वह पास की दुकान से दूध लेने के लिए गई थी। चंद मिनट बाद वापस लौटने पर बेटी स्नेहा और ईशानी अचेत हालत में मिली। आनन फानन में वह बेटियों को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।

    कुछ देर बाद पति के ड्यूटी से लौटने पर दंपति ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अगवत कराया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आने पर पिता ने बेटियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन में सामने आया कि इस दौरान बाहर से कोई व्यक्ति घर के अंदर नहीं गया। मां के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति घर में पहले से मौजूद भी नहीं था।

    मां  शिवांगी की उम्र लगभग 19 साल

    शक के आधार पर पुलिस ने शिवांगी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दोनों बच्चियों की हत्या कुबूल कर ली। एसएसपी ने बताया कि शिवांगी की उम्र लगभग 19 साल है। दोनों बच्चियों को उसे अकेले ही संभालना पड़ता था। गुरुवार के दिन दोनों बच्चियां बहुत ज़्यादा रो रही थी, पहले से देखभाल से तंग शिवांगी ने ही दोनों बच्चियों को रजाई से मुंह दबाकर हत्या कर दी। बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: एक लापरवाही से अटकी हजारों किसानों की 19वीं किस्त, अन्‍नदाता परेशान