Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का दिया विज्ञापन, युवक से ठगे 31 हजार रुपये

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 05:45 PM (IST)

    हरिद्वार में एक युवक से स्कूटी बेचने के नाम पर 31 हजार रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

    ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का दिया विज्ञापन, युवक से ठगे 31 हजार रुपये

    रुड़की, जेएनएन। सती मोहल्ला निवासी एक युवक से ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर 31 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने स्कूटी की फोटो और लोकेशन भेजकर युवक को झांसे में लिया। आरोपित अब भी 20 हजार रुपये खाते में जमा कराने को बोल रहा है। शक होने पर पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र सती मोहल्ला निवासी साहिब को एक स्कूटी खरीदनी थी। करीब दो सप्ताह पहले उसने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें स्कूटी बेचने की बात कही गई। युवक ने विज्ञापन के साथ मोबाइल नंबर भी दिया था। साहिब ने मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा तो युवक ने स्कूटी 55 हजार रुपये में बेचने की बात कही। उसने व्हॉट्सएप पर साहिब को स्कूटी के फोटो और अपनी लोकेशन भेजी, जिसके बाद साहिब को खाते में 55 हजार रुपये जमा कराने को कहा। 

    उसकी बातों में आकर युवक ने उसके दिए गए बैंक खाते में तीन बार में 31 हजार रुपये की रकम जमा करा दी। साहिब ने बाकी की रकम स्कूटी मिलने के बाद देने को कही, तो युवक ने इनकार कर दिया। आरोपित अब भी 20 हजार की रकम मांग रहा है। उसकी हरकतों पर युवक को शक हुआ और उसने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    आइआइटी के मैस कर्मचारी के खाते से रकम उड़ाई

    आइआइटी के मैस कर्मचारी के खाते से साढ़े चार हजार की रकम साफ हो गई। पुलिस के मुताबिक योगेश कुमार आइआइटी की खोसला भवन स्थित मैस का कर्मचारी है। शुक्रवार को वह बस में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान टप्पेबाजों ने उसका पर्स साफ कर दिया। पर्स में पांच सौ रुपये की रकम और एटीएम कार्ड था। आरोपित ने उसके एटीएम कार्ड से साढ़े चार हजार की रकम साफ कर दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने सिविललाइंस पुलिस को तहरीर दी है।

    यह भी पढ़ें: चेन लूट में बावरिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार Dehradun News

    यह भी पढ़ें: नशे की लत पूरी करने को चुराए लैपटॉप और मोबाइल, चढ़े पुलिस के हत्थे Dehradun News

    यह भी पढ़ें: डोईवाला में बाइक सवार बदमाशों ने फिर लूटी महिला की चेन Dehradun News

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप