डोईवाला में बाइक सवार बदमाशों ने फिर लूटी महिला की चेन Dehradun News
बदमाशों ने डोईवाला में दिनदहाड़े लूट की एक और वारदात कर डाली। यहां बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला के गले से चेन झपट ली।
देहरादून, जेएनएन। दून और ऋषिकेश में हुईं ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनाओं से अभी थोड़ी राहत मिली ही थी कि बदमाशों ने डोईवाला में दिनदहाड़े एक और वारदात कर डाली। यहां बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला के गले से चेन झपट ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
राजधानी में तबाड़तोड़ चेन लूट की घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ गई है। डोईवाला के अठूरवाला के पास ग्राम खांड निवासी कंचन लिंगवाल अपने बच्चे को लेने स्कूल जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।
घटना के बाद आस-पास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। मगर, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल लिए हैं। इसमें बदमाश बाइक से आते-जाते दिख रहे हैं। इसके अलावा सर्विलांस की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली कामयाबी
शहर में पुरानी चेन लूट के आरोप में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है। इन बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द पुलिस खुलासा कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में हुई चेन लूट की घटनाओं के आरोप में पुलिस ने इन आरोपितों को हिरासत में लिया है। इनके हवाले से लूट का सामान भी बरामद होने की बात सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।