Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला में बाइक सवार बदमाशों ने फिर लूटी महिला की चेन Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jul 2019 01:26 PM (IST)

    बदमाशों ने डोईवाला में दिनदहाड़े लूट की एक और वारदात कर डाली। यहां बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला के गले से चेन झपट ली।

    डोईवाला में बाइक सवार बदमाशों ने फिर लूटी महिला की चेन Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। दून और ऋषिकेश में हुईं ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनाओं से अभी थोड़ी राहत मिली ही थी कि बदमाशों ने डोईवाला में दिनदहाड़े एक और वारदात कर डाली। यहां बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला के गले से चेन झपट ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में तबाड़तोड़ चेन लूट की घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ गई है। डोईवाला के अठूरवाला के पास ग्राम खांड निवासी कंचन लिंगवाल अपने बच्चे को लेने स्कूल जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। 

    घटना के बाद आस-पास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। मगर, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल लिए हैं। इसमें बदमाश बाइक से आते-जाते दिख रहे हैं। इसके अलावा सर्विलांस की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

    नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली कामयाबी 

    शहर में पुरानी चेन लूट के आरोप में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है। इन बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द पुलिस खुलासा कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में हुई चेन लूट की घटनाओं के आरोप में पुलिस ने इन आरोपितों को हिरासत में लिया है। इनके हवाले से लूट का सामान भी बरामद होने की बात सामने आई है।

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार से स्कूटी और ऋषिकेश से मोबाइल चुराने वाला धरा Dehradun News

    यह भी पढ़ें: पहले युवक को 50 हजार रुपये दिए उधार, फिर करा दी लूट ऐसे हुआ पर्दाफाश 

    यह भी पढ़ें: चेन लूट में दिल्ली के कोबरा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार Dehradun News