Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी के नाम पर लाखों हजम करने का आरोप, जांच शुरू

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jul 2019 07:49 PM (IST)

    हरिद्वार में कमेटी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

    कमेटी के नाम पर लाखों हजम करने का आरोप, जांच शुरू

    रुड़की, जेएनएन। कमेटी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में कुछ लोगों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    ज्वालापुर निवासी सुशील कुमार सिडकुल में नौकरी करते है। इनका एक रिश्तेदार कृष्णानगर रुड़की में रहता है। रिश्तेदार ने इनकी मुलाकात एक महिला से कराई थी। इस महिला ने एक कमेटी डाल रखी है। जिसके चलते सुशील कुमार ने भी महिला के पास कमेटी डालने को कहा। सुशील कुमार ने महिला के साथ कमेटी डाल दी। उसको देख ज्वालापुर निवासी संदीप कुमार और लक्सर निवासी मंयक ने भी महिला के पास कमेटी डाल दी। संदीप कुमार वन विभाग में कर्मचारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा भी कई लोगों ने महिला के पास कमेटी डाल रखी है। जब सभी ने कमेटी की रकम मांगी तो महिला ने मना कर दिया। सुशील कुमार के मुताबिक उनके और उनके रिश्तेदारों के अलावा कई लोगों के करीब 12 लाख रुपये महिला ने हजम कर लिए हैं। जब महिला पर दबाव बनाया गया, तो वह धमकी देने लगी। रविवार को सुशील कुमार ने गंगनहर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: सम्मोहित कर ओएनजीसी के पूर्व अफसर से चेन और अंगूठी ठगी, जानिए Dehradun News

    यह भी पढ़ें: चेन स्नेचर और पर्स लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बना दून शहर Dehradun News

    यह भी पढ़ें: तीन घंटे के भीतर दो बुजुर्ग महिलाओं से चेन स्नेचिंग Dehradun News