कमेटी के नाम पर लाखों हजम करने का आरोप, जांच शुरू
हरिद्वार में कमेटी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
रुड़की, जेएनएन। कमेटी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में कुछ लोगों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर निवासी सुशील कुमार सिडकुल में नौकरी करते है। इनका एक रिश्तेदार कृष्णानगर रुड़की में रहता है। रिश्तेदार ने इनकी मुलाकात एक महिला से कराई थी। इस महिला ने एक कमेटी डाल रखी है। जिसके चलते सुशील कुमार ने भी महिला के पास कमेटी डालने को कहा। सुशील कुमार ने महिला के साथ कमेटी डाल दी। उसको देख ज्वालापुर निवासी संदीप कुमार और लक्सर निवासी मंयक ने भी महिला के पास कमेटी डाल दी। संदीप कुमार वन विभाग में कर्मचारी है।
इसके अलावा भी कई लोगों ने महिला के पास कमेटी डाल रखी है। जब सभी ने कमेटी की रकम मांगी तो महिला ने मना कर दिया। सुशील कुमार के मुताबिक उनके और उनके रिश्तेदारों के अलावा कई लोगों के करीब 12 लाख रुपये महिला ने हजम कर लिए हैं। जब महिला पर दबाव बनाया गया, तो वह धमकी देने लगी। रविवार को सुशील कुमार ने गंगनहर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।