Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मोहित कर ओएनजीसी के पूर्व अफसर से चेन और अंगूठी ठगी, जानिए Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jul 2019 11:53 AM (IST)

    दो युवकों ने ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकार को सम्मोहित कर उनसे अंगूठी व सोने की चेन उतरवा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    सम्मोहित कर ओएनजीसी के पूर्व अफसर से चेन और अंगूठी ठगी, जानिए Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकार को सम्मोहित कर दो युवकों ने उनसे अंगूठी व सोने की चेन उतरवा ली। पुलिस ने बताया कि मामले में रिटायर्ड अधिकारी के बेटे की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। ठगी के आरोपित स्कूटी से आए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से दोनों ठगों के आने और वारदात को अंजाम देकर भागने के रूट का पता लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससी जैन ओएनजीसी से सेवानिवृत्त हैं और परिवार के साथ बिंदाल चौकी क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहते हैं। शनिवार की सुबह नौ बजे वह टहलने के लिए निकले थे। घर से कुछ दूरी तक वह गए थे कि स्कूटी से आए दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। पीछे बैठा युवक उतरकर उनके पास गया और पैर छूते हुए कहा कि ताऊ जी मेरी नौकरी लग गई और मै बहुत खुश हूं। जैन ने भी खुशी व्यक्त की। तभी युवक ने कहा कि वह उन्हें कुछ देना चाहता है। जैन कुछ समझ नहीं पाए। युवक ने कहा कि वह अपनी गले में पहनी चेन और उंगली में पहली अंगूठी उतार दें। वह इससे भी कीमती सामान उन्हें देने जा रहा है। 

    जैन युवक की बातों में आकर दोनों आभूषण उतार दिए। इसके बाद युवक थोड़ी देर में लौटकर आने की बात कहकर वह वहां से चले गए। काफी देर तक जब दोनों लौटकर नहीं आए तो उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने घर जाकर परिजनों को यह बात बताई। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। ठगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: चेन स्नेचर और पर्स लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बना दून शहर Dehradun News

    यह भी पढ़ें: तीन घंटे के भीतर दो बुजुर्ग महिलाओं से चेन स्नेचिंग Dehradun News